facebookmetapixel
टायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयररVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांड

उत्तर प्रदेश में कमर्शियल रियल एस्टेट में 10% वृद्धि, GSDP में 11.56% की बढ़त

UP के GSDP में सभी तीन आर्थिक क्षेत्रों - प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक - में वृद्धि दर्ज की गई।

Last Updated- August 23, 2024 | 5:49 PM IST
Real estate company Signature Global will expand its business रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल करेगी कारोबार का विस्तार

उत्तर प्रदेश (UP) में कमर्शियल रियल एस्टेट क्षेत्र ने 2023-24 (FY24) में साल-दर-साल लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिससे इसका मूल्य बढ़कर 3.29 ट्रिलियन रुपये हो गया है। यह जानकारी राज्य सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कमर्शियल स्पेस की बढ़ती मांग और शहरीकरण के चलते इस क्षेत्र में यह वृद्धि हुई है। FY23 में इस क्षेत्र ने राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) में 3 ट्रिलियन रुपये का योगदान दिया था।

अधिकारी के मुताबिक, इस वृद्धि से पता चलता है कि भारत में कमर्शियल रियल एस्टेट का बाजार मजबूत है, जिससे नए निवेश आ रहे हैं और मांग भी बढ़ रही है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के प्रयासों का अच्छा असर हो रहा है, और कृषि, खनन, निर्माण और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा बढ़ोतरी परिवहन, भंडारण और संचार क्षेत्रों में देखी गई है।”

इस बीच, यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित $1 ट्रिलियन के रोडमैप की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। एक अधिकारी ने बताया कि यूपी का GSDP FY23 में लगभग 22.84 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर FY24 में 25.48 ट्रिलियन रुपये हो गया, जिससे इस दौरान 11.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

UP के GSDP में सभी तीन आर्थिक क्षेत्रों – प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक – में वृद्धि दर्ज की गई।

प्राथमिक क्षेत्र FY23 में 5.51 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर FY24 में 6.27 ट्रिलियन रुपये हो गया। द्वितीयक क्षेत्र 5.58 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 6.17 ट्रिलियन रुपये हो गया, जबकि तृतीयक क्षेत्र 10 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 10.79 ट्रिलियन रुपये से अधिक हो गया। कृषि, वानिकी और मछली पालन के क्षेत्रों में FY23 में 5.29 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर FY24 में 5.97 ट्रिलियन रुपये की वृद्धि हुई।

खनन और उत्खनन क्षेत्र 22,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, निर्माण क्षेत्र 2.63 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 2.79 ट्रिलियन रुपये हो गया, जबकि परिवहन, भंडारण और संचार क्षेत्र 1.81 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 1.98 ट्रिलियन रुपये हो गया।

First Published - August 23, 2024 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट