facebookmetapixel
CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?वेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंह

दुबई में मुंबई से सस्ते मिल रहे फ्लैट, उमड़ने लगे भारतीय खरीदार

भारतीय दुबई में संपत्ति इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि यहां मकानों के दाम मुंबई के उपनगरीय इलाकों में फ्लैट से भी कम पड़ रहे हैं।

Last Updated- July 25, 2023 | 10:39 PM IST
प्री सेल में गिरावट के बावजूद, मजबूत बुनियाद का संकेत, Real estate Q4 preview signals strong foundations despite presales dip

किफायती आवास क्षेत्र की नामी कंपनी डैन्यूब ग्रुप ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर से भारतीय उनके देश में आकर फ्लैट या प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। उनके द्वारा खरीदारी में 30 फीसदी इजाफा हुआ है। भारतीय दुबई में संपत्ति इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि यहां मकानों के दाम मुंबई के उपनगरीय इलाकों में फ्लैट से भी कम पड़ रहे हैं। किराये के मकानों की भी अच्छी मांग है, इसलिए निवेश पर अच्छा रिटर्न हासिल होता है क्योंकि यहां प्रवासियों की आबादी काफी ज्यादा है।

डैन्यूब ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रिजवान साजन ने कहा, ‘2022 में हमारी आवासीय संपत्तियों में से करीब 45 फीसदी दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों ने खरीदी हैं। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कनाडा तथा अन्य खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय भी शामिल हैं। हमारी कुल बिक्री में 25 फीसदी हिस्सेदारी भारत में रहने वालों की ही है।

भारत के लोगों के लिए आकर्षण की बात यह है कि यहां मुंबई से भी बहुत सस्ते फ्लैट मिल रहे हैं।’ रिजवान ने कहा कि सांतक्रूज और अंधेरी के बीच इलाके में इस समय संपत्ति का भाव 50,000 से 1 लाख रुपये प्रति वर्गफुट है जबकि दुबई में अच्छे लोकेशन पर लक्जरी संपत्ति 34,000 से 60,000 रुपये प्रति वर्गफुट (कारपेट एरिया) में मिल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी किफायती संपत्तियों में स्पोर्ट्स सेंटर, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट आदि होते हैं, जो भारत में प्रीमियम संपत्तियों में ही मिलती हैं।

डैन्यूब ग्रुप की किराया सेवा कंपनी भी है, जो सेवा शुल्क लेने के बाद संपत्ति के निवेश पर 6 फीसदी रिटर्न प्रदान करती है। यह कंपनी फ्लैट मालिकों की ओर से ही संपत्ति को कुछ दिन के लिए किराये पर दे देती है। रिजवान ने कहा, ‘मुंबई में आपको 1 से 1.5 फीसदी रिटर्न मिल पाता है मगर यहां किराये पर निश्चित रिटर्न मिलता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी मुंबई, दिल्ली और अन्य महानगरों में ही नहीं जाती बल्कि संभावना दिखने पर वह भुवनेश्वर, श्रीनगर और अन्य छोटे शहरों में भी खरीदारों को लुभाने के लिए रोडशो कर रही है।

मुंबई में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े रिजवान ने कहा कि जब उन्होंने बाजार में कदम रखा था तो बड़े बिल्डरों का दबदबा था, जो लक्जरी परियोजनाएं ही बनाते थे। उन्होंने देखा कि प्रवासी और संयुक्त अरब अमीरात के काफी लोग किराये के मकानों में रहते हैं। इसलिए उन्होंने किराये पर रहने वाले ऐसे 80-85 फीसदी लोगों को अपनी संपत्ति खरीदने का मौका देने का फैसला किया।

रिजवान ग्राहकों के लिए 400 से 500 वर्ग फुट जगह में पूरी तरह तैयार किफायती फ्लैट केवल 1.25 करोड़ रुपये में ले आए। इसके लिए उन्होंने 20 फीसदी अग्रिम भुगतान के साथ हर महीने 1 फीसदी भुगतान योजना की पेशकश की। रिजवान ने कहा कि उनका अनुमान था कि अधिकांश प्रवासियों के पास अग्रिम भुगतान करने के लिए पर्याप्त बचत थी और यह योजना काम कर गई।

डैन्यूब महामारी के बाद रियल एस्टेट में आई तेजी का पूरा लाभ उठा रही है। रिजवान ने कहा कि कोविड से पहले वह हर साल 1 से 2 परियोजना लाते थे, लेकिन पिछले साल वह 20 लाख वर्ग फुट की 5 परियोजनाएं लेकर आए। इस साल 40 लाख वर्ग फुट की आवासीय परियोजना लाने की योजना है।

First Published - July 25, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट