facebookmetapixel
Stock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी

भारतीय विमानन कंपनियों को प्रतिस्पर्धा से डरने की जरूरत नहीं : सीईओ, नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट

Last Updated- March 22, 2023 | 10:03 PM IST
Indian carriers need not shy away from competition: Noida International Airport CEO 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NIA) के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बुधवार को कापा इंडिया एविएशन सम्मेलन में कहा कि भारत में मजबूत, सफल और अच्छी गुणवत्ता वाली एयरलाइनें हैं, जिन्हें विदेशी विमानन कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा से भागने की जरूरत नहीं है।

श्नेलमैन ने अंतरराष्ट्रीय यातायात अ​धिकारों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

ओमान, कुवैत, तुर्की और यूएई जैसे देशों ने भारत से अ​तिरिक्त उड़ानों की अनुमति देने का अनुरोध किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा समय में इन देशों के लिए यातायात अ​धिकारों में इजाफा नहीं किया जाएगा। भले ही इस तरह की पहल से भारतीय विमानन कंपनियों को लाभ होगा, लेकिन इससे उन हवाई अड्डों का विकास धीमा पड़ सकता है, जो यात्रियों और माल आवाजाही के लिए भारतीय और विदेशी एयरलाइनों, दोनों पर निर्भर रहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यातायात में वृद्धि देखना हमारे और सभी के हित में है।’

NIA के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है और इस हवाई अड्डे का परिचालन 2024 के अंत तक शुरू हो जाने की संभावना है। शुरू में, नोएडा हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी और मुख्य रूप से यह घरेलू एयरलाइनों की गतिवि​धियों का प्रबंधन करेगा। नोएडा हवाई अड्डा प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय यातायात आक​र्षित करने की भी संभावना तलाश रहा है।

नोएडा हवाई अड्डे ने अलग ‘पॉइंट ऑफ कॉल’ दर्जे की भी मांग की है। जब किसी हवाई अड्डे को हवाई सेवा समझौते में पॉइंट ऑफ कॉल के तौर पर निर्धारित किया जाता है तो इसका मतलब है कि विदेशी एयरलाइन इस पर उड़ानें संचालित कर सकती है। यह अनुमति ऐसे समझौतों के तहत निर्धारित उपलब्ध सीट संख्या से जुड़ी होती है।

श्नेलमैन ने कहा, ‘हम इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिससे कि न सिर्फ घरेलू ब​ल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी अतिरिक्त क्षमता प्रदान की जा सके।’

First Published - March 22, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट