भारत में मेटा एआई को पेश हुए एक साल भी अभी नहीं हुआ है, लेकिन देश इसे अपनाने के मामले में दुनिया के बड़े देशों में से एक बन गया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर में मेटा एआई के 70 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। इस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का उपयोग देश में इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप सहित कई सोशल मीडिया के लिए किया जा रहा है।
मेटा की उपाध्यक्ष (इंडिया) संध्या देवनाथन ने कहा, ‘मेटा एआई उपयोग के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है। यहां लोग इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के जरिये मेटा एआई का उपयोग करते हैं। जिस तरह से यहां के लोग मेटा एआई का उपयोग करते हैं वह देखकर हम आश्चर्यचकित हैं।’
बेंगलूरु में आयोजित रेजरपे एफटीएक्स 25 कार्यक्रम में देवनाथन ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘ओपस सोर्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता बरकरार है और एक कंपनी के तौर पर हम जो करते हैं उसमें यही केंद्र में है।’ कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, मेटा एआई कंपनी की एआई असिस्टेंट पेशकश है, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा डॉट एआई जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। देश में यह सुविधा पिछले साल जून में शुरू की गई थी। यह मेटा लामा 3 पर आधारित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) है। मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल जुलाई में ओपन सोर्स एआई मॉडल के तहत लामा को पेश किया था।
देवनाथन ने कहा, ‘हमने एक हजार से ज्यादा डेटा सेट और मॉडल जारी किए हैं। साथ ही हम शोधकर्ताओं, डेवलपर्स और शिक्षाविदों के लिए ऐसा करना जारी रख रहे हैं, ताकि वे एआई पर निर्माण कर सकें। हमने देखा है कि इससे हमारे ओपन सोर्स उत्पादों के उपयोग को कम गलतियों के साथ अधिक स्मार्ट और तेज बनने में भी मदद मिली है।’
उन्होंने कहा कि एआई मॉडल के कई संस्करणों को 65 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। देवनाथन ने समझाया, ‘गुजरते समय के साथ कंपनियों ने अनुमान लगाने लागत में कमी देखी होगी। अब हमने एललामा स्टैक पेश किया है, जो डेवलपर्स को सही मायने में लामा का पूरा फायदा लेते हुए अपने एजेंटिक टूल बनाने में मदद करेगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने नए कारोबारों को प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए जेनरेटिव एआई (जेन-एआई) उपकरण दिए हैं। 4 करोड़ से अधिक कंपनियों ने छवि बनाने, रचनात्मक डिजाइनों का परीक्षण करने सहित अन्य उपयोग के लिए कंपनी के जेन एआई उत्पादों में से कम से कम किसी एक का उपयोग किया ही है।
रेजरपे ने पेश कीं आसान लेनदेन वाली योजनाएं
भुगतान समाधान प्रदाता रेजरपे ने गुरुवार को अपने छठे एफटीक्स कार्यक्रम के दौरान आसान लेनदेन वाले उत्पाद और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) सहित कई नई पेशकशों की घोषणा की है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने येस बैंक के साथ साझेदारी में एक कॉरपोरेट कार्ड भी पेश किया है, जिसके तहत खरीदार सुरक्षा कार्यक्रम की पेशकश की गई है, जिससे लेनदेन से जुड़ी चुनौतियां होने पर रकम वापस की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को शामिल करने के लिए रे के तौर पर एजेंटिक एआई उपकरण और डेवलपरों के लिए को पायलट उपयोग के मामले और कारोबारियों के साथ-साथ ग्राहकों का जुड़ाव बढ़ाने के लिए गिफ्ट कार्ड समाधान पेश किया है।