इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडीग्रिड) का एकीकृत शुद्ध लाभ वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 119.78 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 94.38 करोड़ रुपये रहा था।
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कुल आय बढ़कर 607.06 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 580.96 करोड़ रुपये थी।
इंडिया ग्रिड में निवेश प्रबंधक की भूमिका निभा रहे इंडिग्रिड इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड (आईआईएमएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार को 3.30 रुपये प्रति शेयर लाभांश वितरण को मंजूरी दी। इस वितरण की रिकॉर्ड तिथि 31 जनवरी, 2023 होगी और भुगतान 9 फरवरी, 2023 को या उससे पहले किया जाएगा।