देश की बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। कंपनी के दिल्ली दफ्तर पर विभाग की तलाशी जारी है। बता दें, कंपनी की दो दिन पहले ही स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं। छापे की इस खबर के आने के बाद से ही सुबह 10:45 के आसपास कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई। स्टॉक 1.79% की गिरावट के साथ 1,358 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
बीते मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। IPO 15 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था। Mankind Pharma IPO 25 से 27 अप्रैल तक खुला था। प्राइस बैंड 1026-1080 रुपए/शेयर था. लॉट साइज 13 शेयर था।