facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Paytm Payments Bank संकट का असर, नियुक्ति और नेतृत्व पर फिनटेक का ध्यान

Paytm Payments Bank Crisis : Paytm की प्रतिस्पर्धी कंपनियां बिक्री कर्मियों की संख्या बढ़ा रहीं हैं और नेतृत्व टीम को मजबूत कर रही हैं

Last Updated- February 08, 2024 | 11:00 PM IST
Paytm in talks with Zomato to sell its movie & event ticketing business

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मंडरा रहे संकट के मद्देनजर प्रमुख फिनटेक कंपनियां अपने कार्यबल में इजाफा कर रही हैं और अपनी नेतृत्व टीमों में नए चेहरों को शामिल कर रही हैं। उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आदेश के अनुसार उपयोगकर्ता 29 फरवरी के बाद अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट में पैसा नहीं डाल पाएंगे। लेकिन वे सेवाओं और वॉलेट में मौजूदा शेष राशि का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पेटीएम की प्रतिस्पर्धी कंपनियां अपने बिक्री कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करते हुए ऑफलाइन भुगतान में भारी निवेश कर रही हैं। मोबि​क्विक अपने प्लेटफॉर्म पर नए कारोबारियों को शामिल कर रही है और साउंडबॉक्स सिस्टम्स में 70 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। इसके लिए उसने ऑर्डर भी दे दिया है। 

इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि गुरुग्राम की यह फिनटेक फर्म छोटे स्टोर, पेट्रोल पंप, संगठित खुदरा श्रृंखलाओं आदि पर ध्यान दे रही है। उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि ईडीसी (इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर) मशीन, क्यूआर (क्विक रिस्पॉन्स) कोड, साउंड बॉक्स पर ध्यान दिया जा रहा है। 

सूत्रों ने कहा कि पेटीएम संकट शुरू होने के बाद से मोबि​क्विक के मामले में ऐप इंस्टॉलेशन में 100 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। इसी तरह एयरटेल पेमेंट्स बैंक अगली तिमाही में अपने बिक्री कर्मियों कब संख्या पांच गुना तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है। एक जानकार ने बताया कि कंपनी के पास फिलहाल बाजार में 3,000 से ज्यादा बिक्री कर्मचारी तैनात हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म से वर्तमान में दस लाख से अधिक व्यापारी जुड़े हैं।

पेटीएम के पास 30,000 से अधिक सेल्स कर्मचारियों की फौज है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में यह टीम अपने व्यापारियों को पर्याप्त सेवा प्रदान करना सुनिश्चित कर रही है। 

मोबि​क्विक ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने भुगतान कारोबार के विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी नेतृत्व टीम को और मजबूत कर रही है। उसने मोहित नारायण को मुख्य परिचालन अधिकारी (उपभोक्ता भुगतान) की भूमिका में पदोन्नत किया है। इसी तरह हरविंदर सिंह चड्ढा को इसके पेमेंट गेटवे कारोबार का नेतृत्व करने के लिए जोड़ा गया है। 

फोनपे ने भी प्रशासन को मजबूत करने के लिए मंगलवार को अपने निदेशक मंडल में नए सदस्यों को शामिल किया है। 

First Published - February 8, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट