देश मे पहली बार ऐसा हुआ है किसी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर नायाब पहल की है। हर कर्मचारी जब कभी छुट्टी प्लान करता है तो वो ये प्लान नहीं करता कि इस बीच उसे ऑफिस से किसी अर्जेंट काम के लिए कॉल आ सकता है, या कोई अर्जेंट मीटिंग या फिर किसी काम का अपडेट देने के लिए उसे छुट्टी पर होते हुए भी कुछ वक्त काम के लिए निकालना पड़ता है। लेकिन देश मे पहली बार एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की आरामदायक छुट्टियों को इस जंजाल से निकालने का रास्ता निकाल लिया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म चलाने वाली मुंबई स्थित Dream 11 के कर्मचारियों को छुट्टी के समय किसी सहकर्मी से संपर्क करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। इस अनोखी पहल के बारे में कंपनी के सह-संस्थापक भावित शेठ ने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में बताया। 2008 में बनी कंपनी Dream11 ने अपने हर इम्प्लॉय के लिए साल में कम से कम एक हफ्ते की छुट्टी को अनिवार्य कर दिया है।
शेठ ने चैनल से कहा, “साल में एक बार, एक हफ्ते के लिए, आपको सिस्टम से बाहर कर दिया जाता है।आपके पास स्लैक, ईमेल और कॉल नहीं हैं। क्योंकि इससे आपको आपकी छुट्टी का समय आराम से बिताने का मौका मिलता है। और इससे बिजनेस को भी यह जानने में मदद मिलती है कि वो किसी पर कितना निर्भर हैं।”
36 वर्षीय शेठ ने बताया कि कंपनी के लिए ये सिस्टम अब तक कारगर साबित हुआ है। वहीं कंपनी ने एकबयान मे कहा कि ड्रीम11 का मानना है कि यह समय कर्मचारी को आराम करने का है जिससे वो रिचार्ज होकर अपना बेस्ट देने के लिए तैयार होकर काम पर वापस लौटते हैं।