facebookmetapixel
लक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित कियाUber ने पूरे देश में लॉन्च किया सबस्क्रिप्शन मॉडल, ड्राइवर अब अपनी पूरी कमाई अपने पास रख सकेंगेटाटा स्टील नीदरलैंड का रहेगा बड़ा योगदान : कौशिक चटर्जीदीवाली के त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी ने पकड़ी रफ्तार, पर साइबर फ्रॉड और फर्जीवाड़ा भी बढ़ाRBI का EPFO को सुझाव: निवेश प्रबंधन और लेखांकन सुधार के लिए कदम उठाने की जरूरत

Netflix का पासवर्ड शेयर किया तो देना होगा एक्स्ट्रा पैसा

Last Updated- May 24, 2023 | 7:09 PM IST
netflix

Netflix ने अमेरिकी यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन का नियम बदल दिया है। नए नियम के मुताबिक, अब अमेरिका का कोई भी नेटफ्लिक्स यूजर उतनी ही स्क्रीन पर शो देख पाएगा, जितने का उसने पैसा दिया है। यानी अगर यूजर ने सिंगल स्क्रीन का सब्सक्रिप्शन खरीदा है तो एक ही स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स का यूज कर सकेगा। ऐसे में बुरी खबर यह है कि यूजर्स अपना पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे और अगर ऐसा कोई करता है तो उसे एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ेगा। दुनियाभर के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में सब्सक्रिप्शन के इस नियम को लेकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

पासवर्ड शेयरिंग पर कितना करना होगा एक्स्ट्रा पेमेंट

कंपनी ने बताया कि जिन्होंने 15.50 डॉलर का मंथली प्लान या 20 डॉलर का मंथली प्रीमियम वर्जन खरीदा हुआ है उन्हें 7.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 661 रुपये) का भुगतान करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर वे इतना भुगतान कर देते हैं तो अपना अकाउंट शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान भी आते हैं जो रेट के हिसाब से सस्ते होते हैं। इन दोनों प्लानों को खरीदने वाले सब्सक्राइबर्स अकाउंट शेयरिग नहीं कर पाएंगे।

नेटफ्लिक्स ने कहा कि दुनियाभर के 10 करोड़ से ज्यादा लोग बिना सब्सक्रिप्शन के पासवर्ड शेयरिंग के माध्यम से काम चला रहे हैं। ऐसे में कंपनी को नुकसान झेलना पड़ता है।

क्या भारत में भी हो सकता है यह नियम लागू

हाल ही में नेटफ्लिक्स के Co-CEO टेड सारंडोस ने भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से एक मुलाकात में कहा था कि भारतीय ओटीटी बाजार काफी बड़ा है। और यहां के स्थानीय कंटेंट दुनियाभर के अन्य कंटेंट के मुकाबले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स भारत में ऐसा कोई प्लान नहीं लाने वाली है। क्योंकि इस समय कंपनी का मुख्य उद्देश्य सब्सक्राइबर्स की संख्या को भारी मात्रा में बढ़ाना है। अगर कंपनी ऐसा भारत में करती है तो घाटा देखने को मिल सकता है।

First Published - May 24, 2023 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट