facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

HUL का Vim बनेगा 3,000 करोड़ रुपये वाला ब्रांड

विम ब्रांड डिशवॉशिंग में अग्रणी, अब फ्लोर क्लीनिंग सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार।

Last Updated- December 03, 2024 | 10:45 PM IST
HUL will buy skincare brand Minimalist, the deal will be for around Rs 3,000 crore स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को खरीदेगी HUL, करीब 3,000 करोड़ रुपये में होगा सौदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का विम ब्रांड जल्द ही 3,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। विम डिशवॉशिंग क्षेत्र के बाजार में अग्रणी है। कंपनी के पास 19 ऐसे ब्रांड हैं जिनका राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

चूंकि डिशवॉशिंग क्षेत्र में विम अग्रणी है। इसलिए कंपनी ने अब उसी ब्रांड के साथ फ्लोर क्लीनिंग श्रेणी में प्रवेश किया है। एचयूएल के कार्यकारी निदेशक (होम केयर) श्रीनंदन सुंदरम ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘विम अब किसी भी समय 3,000 करोड़ रुपये का स्तर कर लेगा।’

सुंदरम ने बताया, ‘हम उपभोक्ता परीक्षण के आधार पर ब्रांड के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम बेहतर उत्पाद होने की बात के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन हम यह स्वीकार करते हैं कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है।’ उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा ने इस श्रेणी को बनाया है। इसलिए कंपनी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम इस श्रेणी के निर्माण में निवेश करेंगे। ‘फ्लोर’ के प्रति हमारा नजरिया यह है कि अगर आप लंबे समय के हिसाब से फ्लोर श्रेणी को देखेंगे को पाएंगे कि यह जैसा पहले था, वैसा ही अब भी है। इसमें वृद्धि नहीं हुई है। इसका मतलब कि जो लोग अभी भी फिनाइल या दूसरे उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उनका उपयोग करना जारी रखे हुए हैं।’

एचयूएल के राजस्व में सबसे अधिक योगदान करने वाली श्रेणी के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि यह वृद्धि वॉल्यूम पर आधारित होगी। सुंदरम ने कहा, ‘हम बहुत ज्यादा मूल्य निर्धारण नहीं देख रहे हैं। जहां तक हमारे पोर्टफोलियो का सवाल है, तो हम आगे की तिमाही में अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बरकरार रखेंगे।’

First Published - December 3, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट