हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का विम ब्रांड जल्द ही 3,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। विम डिशवॉशिंग क्षेत्र के बाजार में अग्रणी है। कंपनी के पास 19 ऐसे ब्रांड हैं जिनका राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
चूंकि डिशवॉशिंग क्षेत्र में विम अग्रणी है। इसलिए कंपनी ने अब उसी ब्रांड के साथ फ्लोर क्लीनिंग श्रेणी में प्रवेश किया है। एचयूएल के कार्यकारी निदेशक (होम केयर) श्रीनंदन सुंदरम ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘विम अब किसी भी समय 3,000 करोड़ रुपये का स्तर कर लेगा।’
सुंदरम ने बताया, ‘हम उपभोक्ता परीक्षण के आधार पर ब्रांड के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम बेहतर उत्पाद होने की बात के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन हम यह स्वीकार करते हैं कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है।’ उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा ने इस श्रेणी को बनाया है। इसलिए कंपनी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम इस श्रेणी के निर्माण में निवेश करेंगे। ‘फ्लोर’ के प्रति हमारा नजरिया यह है कि अगर आप लंबे समय के हिसाब से फ्लोर श्रेणी को देखेंगे को पाएंगे कि यह जैसा पहले था, वैसा ही अब भी है। इसमें वृद्धि नहीं हुई है। इसका मतलब कि जो लोग अभी भी फिनाइल या दूसरे उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उनका उपयोग करना जारी रखे हुए हैं।’
एचयूएल के राजस्व में सबसे अधिक योगदान करने वाली श्रेणी के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि यह वृद्धि वॉल्यूम पर आधारित होगी। सुंदरम ने कहा, ‘हम बहुत ज्यादा मूल्य निर्धारण नहीं देख रहे हैं। जहां तक हमारे पोर्टफोलियो का सवाल है, तो हम आगे की तिमाही में अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बरकरार रखेंगे।’