facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकारएनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसलापहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ी

HUL का Vim बनेगा 3,000 करोड़ रुपये वाला ब्रांड

विम ब्रांड डिशवॉशिंग में अग्रणी, अब फ्लोर क्लीनिंग सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार।

Last Updated- December 03, 2024 | 10:45 PM IST
HUL will buy skincare brand Minimalist, the deal will be for around Rs 3,000 crore स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को खरीदेगी HUL, करीब 3,000 करोड़ रुपये में होगा सौदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का विम ब्रांड जल्द ही 3,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। विम डिशवॉशिंग क्षेत्र के बाजार में अग्रणी है। कंपनी के पास 19 ऐसे ब्रांड हैं जिनका राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

चूंकि डिशवॉशिंग क्षेत्र में विम अग्रणी है। इसलिए कंपनी ने अब उसी ब्रांड के साथ फ्लोर क्लीनिंग श्रेणी में प्रवेश किया है। एचयूएल के कार्यकारी निदेशक (होम केयर) श्रीनंदन सुंदरम ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘विम अब किसी भी समय 3,000 करोड़ रुपये का स्तर कर लेगा।’

सुंदरम ने बताया, ‘हम उपभोक्ता परीक्षण के आधार पर ब्रांड के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम बेहतर उत्पाद होने की बात के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन हम यह स्वीकार करते हैं कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है।’ उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा ने इस श्रेणी को बनाया है। इसलिए कंपनी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम इस श्रेणी के निर्माण में निवेश करेंगे। ‘फ्लोर’ के प्रति हमारा नजरिया यह है कि अगर आप लंबे समय के हिसाब से फ्लोर श्रेणी को देखेंगे को पाएंगे कि यह जैसा पहले था, वैसा ही अब भी है। इसमें वृद्धि नहीं हुई है। इसका मतलब कि जो लोग अभी भी फिनाइल या दूसरे उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उनका उपयोग करना जारी रखे हुए हैं।’

एचयूएल के राजस्व में सबसे अधिक योगदान करने वाली श्रेणी के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि यह वृद्धि वॉल्यूम पर आधारित होगी। सुंदरम ने कहा, ‘हम बहुत ज्यादा मूल्य निर्धारण नहीं देख रहे हैं। जहां तक हमारे पोर्टफोलियो का सवाल है, तो हम आगे की तिमाही में अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बरकरार रखेंगे।’

First Published - December 3, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट