facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Foxconn कर्मियों के लिए बना हॉस्टल, भारत में पहली बार कोई राज्य सरकार प्राइवेट कंपनी के लिए कर रही ऐसी व्यवस्था

इस सफलता को देखते हुए ताइवान की फैबलेस हार्डवेयर दिग्गज अडाटा टेक्नोलॉजी ने भी अपने 2,000 कर्मचारियों के लिए इसी तरह की सुविधा तैयार करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है।

Last Updated- August 14, 2024 | 10:51 PM IST
Foxconn

देश में पहली बार कोई राज्य सरकार किसी निजी कंपनी के कर्मचारियों के रहने के लिए कई एकड़ में फैला हॉस्टल बना रही है। तमिलनाडु सरकार ऐपल के लिए ठेके पर आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन की 18,720 महिला कर्मचारियों के लिए राजधानी चेन्नई के पास वल्लम वडागल में 17 अगस्त को इस हॉस्टल का उद्घाटन करेगी। कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस तरह की व्यवस्था चीन और वियतनाम जैसे देशों में काफी सफल रही है और तमिलनाडु सरकार ने भी उसी तर्ज पर यह हॉस्टल बनाया है।

अनूठी बात है कि फॉक्सकॉन के लिए यह आवासीय परिसर राज्य सरकार ही चलाएगी और इसका रखरखाव भी उसी के जिम्मे होगा। यह परिसर उस समय बना है, जब बताया जा रहा है कि ऐपल 78,000 लोगों के लिए आवासीय परियोजना तैयार करने जा रही है, जिनमें से 58,000 फ्लैट तमिलनाडु में होंगे। 18,000 कर्मचारियों के लिए इसी तरह का आवासीय परिसर श्रीपेरंबुदूर में भी बनने वाला है, जिसे खुद फॉक्सकॉन चलाएगी।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा, ‘निवेशकों के लिए यह उपलब्धि हमारे नए तरीके के नीति-निर्माण और निजी क्षेत्र के साथ सहयोग की हमारी मंशा को दर्शाती है। इसके साथ ही यह निजी संस्थाओं के साथ केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक विभिन्न हितधारकों को एकजुट करने तथा व्यापक स्तर पर परियोजनाओं को कुशलतापूर्वक क्रिया​न्वित करने की हमारा क्षमता को दर्शाती है।’ उन्होंने कहा, ‘यह परियोजना सुरक्षित और स्वच्छ आवास सुविधाओं को सुनिश्चित करके ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को श्रमबल में शामिल करने के हमारे समर्पित प्रयास की बानगी भी है।’

फॉक्सकॉन मॉडल की सफलता को देखते हुए ताइवान की फैबलेस हार्डवेयर दिग्गज अडाटा टेक्नोलॉजी ने भी अपने 2,000 कर्मचारियों के लिए इसी तरह की सुविधा तैयार करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है।

फॉक्सकॉन के लिए बनाई गई परियोजना पर 706.5 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसमें से 490 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज से आए। वल्लम वडागल के इस परिसर को तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्द्धन निगम (सिपकॉट) संभालेगा। केंद्र सरकार ने किफायती आवास योजना के तहत इस परियोजना के लिए करीब 37.44 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है।

सिपकॉट के प्रबंध निदेशक के सेंथिल राज ने कहा, ‘सिपकॉट औद्योगिक कामागारों को रहने और काम करने के लिए सुर​क्षित, सुविधाजनत और शांत माहौल प्रदान करना चाहता है। कार्यस्थल के नजदीक आवास होने से न केवल उत्पादकता बढ़ेगी ब​ल्कि कर्मचारियों को काम के बाद खुद के लिए सुखद समय निकालने और बिताने का मौका भी मिलेगा।’

फॉक्सकॉन के इस हॉस्टल का उद्घाटन 17 अगस्त को किया जाएगा। इसमें 13 ब्लॉक हैं और हर ब्लॉक में 10-10 मंजिल हैं। प्रत्येक मंजिल पर 24 कमरे हैं और हरेक कमरे में 6 कर्मचारियों के रहने की सुविधा होगी। कुल 20 एकड़ में फैले इस आवासीय परिसर में 5 एकड़ खुला क्षेत्र होगा। कर्मचारियों की सुविधा के लिए 1,170 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। रसोई फॉक्सकॉन संभालेगी। यहां बड़ा डाइनिंग हॉल बनाया गया है, जिसमें एक साथ 4,000 लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं।

कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आउटडोर खेलों की जगह भी रखी गई है। यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सुपरमार्केट के लिए भी जगह है।

First Published - August 14, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट