facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

बॉन्ड और डिबेंचर से 800 करोड़ रुपये जुटाएगी Hinduja Housing Finance

Last Updated- April 20, 2023 | 10:50 PM IST
Hinduja Housing Finance to raise Rs 800 cr via capital bond, debentures

हिंदुजा हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड 300 करोड़ रुपये का सबऑर्डिनेट कैपिटल और 500 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। कंपनी का परिसंपत्ति खाता करीब 6,800 करोड़ है।

अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंसर ने कहा कि तीन साल में उसे सालाना आधार पर 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है और वित्त वर्ष 23 में उसे हिंदुजा समूह से 160 करोड़ रुपये नया इक्विटी निवेश मिलेगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सचिन पिल्लई ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, हमने अभी तक बैंक से मिली रकम का इस्तेमाल किया है और अब हम संसाधन के प्रोफाइल का विस्तार कर रहे हैं। बैंकों के अलावा कंपनी अल्पावधि की जरूरतों के लिए वाणिज्यिक प्रतिभूतियों का इस्तेमाल करती है। हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक होने के नाते कंपनी की पहुंच स्थापित लेनदारों तक है। वह लंबी अवधि के लिए प्रतिस्पर्धी दर पर रकम जुटाने में सक्षम है।

कंपनी के सबऑर्डिनेट डेट कैपिटल व ऋणपत्र को रेटिंग एजेंसी केयर ने एए रेटिंग दी है। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 31 मार्च, 2022 को 18.78 फीसदी था जबकि नियामकीय अनिवार्यता 15 फीसदी की है। मार्च 2021 के आखिर में कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.88 फीसदी था जबकि 31 मार्च, 2022 को टियर-1 कैपिटल 18.67 फीसदी था। वित्त वर्ष 22 में मूल कंपनी ने यहां 77 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जबकि वित्त वर्ष 23 में 161 करोड़ रुपये।

First Published - April 20, 2023 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट