facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हीरो इलेक्ट्रिक बेचेगी 70,000 वाहन

Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

हीरो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने इस साल 70,000 वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की बिक्री के मुकाबले 250 फीसदी अधिक है।


गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल 21,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन वर्ग में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी बनने के तहत अपने कुल उत्पादन का दस फीसदी हिस्सा निर्यात करेगी।


उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी लुधियाना इकाई की उत्पादन क्षमता 220 इकाई प्रतिदिन से दोगुनी बढ़ाकर 440 इकाई प्रतिदिन कर दी है।


कंपनी आगे के विस्तार और शोध व अनुसंधान कार्य पर करीब 80 करोड़ रुपये निवेश करेगी। उनका कहना है कि लो और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक वाहन वर्ग में इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज पेश करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी की नजर सस्ते, बेहतर प्रदर्शन, प्रदूषण रहित वाहनों को आम आदमी तक पहुंचाने पर है। कंपनी का मानना है कि दक्षिणी राज्यों में कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए अधिक संभावनाएं हैं और यहां जबर्दस्त विकास दिखाई दे रहा है।


2007-08 में कंपनी ने केरल में 2000 यूनिट बेची थी और इस साल कंपनी ने वहां 6 हजार यूनिट बेचने की योजना बनाई है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक के लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो मॉडल- हीरो मैक्सी और हीरो ऑप्टिमा बाजार में मौजूद हैं। मुंजाल का कहना है कि कंपनी जल्द ही हाई स्पीड श्रेणी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अपनी नई शृंखला पेश करने वाली है।


उन्होंने कहा कि 2007 में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में उतरने वाली हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले साल में 20 हजार से भी अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इलेक्ट्रिक बाइक्स, जो देश में नया वर्ग है, अच्छी वृध्दि देख रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन का वर्ग 14 से 18 वर्ष की महिलाएं और बुजुर्ग हैं।

First Published - May 12, 2008 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट