एचडीएफसी (HDFC) एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को सितंबर 2023 को दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने एक्चेंड फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी को कंसोलिडेटेड मुनाफा में उछाल देखने को मिला है।
नेट प्रॉफिट में आया 20% का उछाल
HDFC AMC सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का कंसो मुनाफा साल दर साल के आधार पर 364 करोड़ रुपये से बढ़कर 437 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें : IndusInd Bank में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदेगी SBI म्यूचुअल फंड, RBI ने शर्तों के साथ दी मंजूरी
एचडीएफसी एएमसी का रेवेन्यू बढ़ा
वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी एएमसी का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹544.7 करोड़ से 18.1% बढ़कर ₹643.1 करोड़ हो गया। सालाना कंपनी के AUM की बात करें तो वो 24% बढ़कर 5.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें : TCS Q2 Results: नेट मुनाफे से ऑर्डर बुक तक, 5 मेन पॉइंट्स में समझें टाटा कंसल्टेंसी के रिजल्ट्स
कंपनी ने किया था डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने जुलाई से सितंबर तिमाही में डिविडेंड नहीं दिया है। हालांकि, 9 जून 2023 को एचडीएफसी एएमसी ने 48 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं, बीते साल 9 जून 2022 को 42 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इससे पहले कंपनी ने 29 जून 2021 को 34 रुपये, 09 जुलाई 2020 में 28 रुपये, 04 जुलाई 2019 को 12 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की थी।