facebookmetapixel
निप्पॉन लाइफ इंडिया की इकाई में हिस्सा लेगी DWS, वैकल्पिक निवेश प्लेटफॉर्म के विस्तार की तैयारीकमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटाIPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

अमेरिकी मंदी से जेनपैक्ट भी परेशान

Last Updated- December 06, 2022 | 9:04 PM IST

अमेरिकी मंदी की चपेट में आकर भारतीय बिजनस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) उद्योग को वाकई नुकसान हो रहा है।


इस क्षेत्र की सबसे बड़ी देशी कंपनी जेनपैक्ट को भी लगता है कि नए सौदों में अभी वक्त लगेगा और उसे इंतजार करना पड़ेगा।जेनपैक्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी प्रमोद भसीन ने विश्लेषकों से एक सम्मेलन में कहा, ‘हम कारोबारी माहौल पर नजर रख रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में तो कुछ सौदे वक्ती तौर पर टाल ही दिए जाएंगे।


बीपीओ में भी सौदों में देर तय है। पहले सौदे 3 से 6 महीनों में तय हो जाते थे, लेकिन अब इनमें 9 से 12 महीनों का वक्त लग रहा है। जो कंपनियां पहली बार आउटसोर्सिंग का सहारा ले रही हैं, वे खास तौर पर फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं, जिसकी वजह से कारोबार में देर हो रही है।’


लेकिन मंदी में भी भसीन को एक फायदा दिख रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा ग्राहक अपने सौदों को तेजी से निपटा रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘री इंजीनियरिंग और मरम्मत के काम में मांग काफी ज्यादा है। कुछ खास ग्राहक तो तेजी से सौदे कर रहे हैं और काम को निपटाने में भी वक्त नहीं लगा रहे हैं।’ कंपनी ने चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया। उसकी शुद्ध आय 11 गुनी हो गई और राजस्व 33 फीसद बढ़ गया।


लेकिन मंदी का नुकसान कंपनी को हो रहा है। उसके बड़े ग्राहकों में शुमार कंपनी जीई को बाजार के उतार चढ़ाव की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। इसी वजह से वह आउटसोर्सिंग पर कम पैसा खर्च करेगी। भसीन ने कहा, ‘जीई लागत कम करेगी। मुझे लगता है कि उससे हमें कम रकम मिलेगी। लेकिन कंपनी के अंदर ही दूसरे क्षेत्रों में हमें कारोबार मिल सकता है, मसलन बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा।’


दूसरी भारतीय आईटी कंपनियों के उलट जेनपैक्ट को 2.24 करोड़ डॉलर का विदेशी मुद्रा लाभ हुआ। कंपनी अपने राजस्व का 10 फीसद हिस्सा क्षमता के विस्तार में खर्च करेगी। वह विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) में भी कारोबार फैला रही है।

First Published - May 5, 2008 | 12:59 AM IST

संबंधित पोस्ट