facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

अगले 10 सालों में हर 18 महीने में भारत की अर्थव्यवस्था में जुड़ेंगे 1 ट्रिलियन डॉलर: गौतम अडाणी

भारत को अपनी GDP का पहला ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में 58 साल लगे, दूसरा ट्रिलियन 12 साल में हासिल किया, और तीसरा ट्रिलियन सिर्फ 5 साल में हासिल किया

Last Updated- September 05, 2024 | 8:50 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज मुंबई के जय हिंद कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था में हर 18 महीने में एक ट्रिलियन डॉलर जुड़ेंगे। यह संभव होगा क्योंकि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई कई बड़ी योजनाओं और लगातार चल रहे आर्थिक और सामाजिक सुधारों का फायदा मिलेगा।

अदाणी ने कहा कि आज़ादी के बाद भारत को अपनी GDP का पहला ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में 58 साल लगे, दूसरा ट्रिलियन 12 साल में हासिल किया, और तीसरा ट्रिलियन सिर्फ 5 साल में। उन्होंने अनुमान लगाया कि अगले दशक में भारत हर 18 महीने में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ेगा, जिससे 2050 तक भारत की अर्थव्यवस्था 25 से 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। यह तेज़ी से हो रहा विकास हम सभी के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा।

चुनौतियों का सामना करने को तैयार भारत

गौतम अदाणी ने कहा कि भारत, हर देश की तरह, चुनौतियों का सामना करेगा। हालांकि, उन्होंने यह विश्वास जताया कि पिछले दशक में हुए व्यापक विकास को देखते हुए, हम इन चुनौतियों से निपटने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम होंगे। उन्होंने अपने समूह के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि कैसे कई संकटों से जूझते हुए अदाणी ग्रुप आज एक विशाल कॉन्ग्लोमरेट बन गया है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र

अदाणी ने विशेष रूप से जनवरी 2022 में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसके बाद ग्रुप के शेयरों में $150 बिलियन की गिरावट आई थी, लेकिन समूह ने जल्द ही इसे संभाल लिया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक वित्तीय हमला नहीं था, बल्कि यह दोहरा हमला था जो हमारी आर्थिक स्थिरता को निशाना बना रहा था और हमें राजनीतिक विवादों में घसीटने का प्रयास था। यह चाल हमारे फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर की समाप्ति से कुछ दिन पहले ही चली गई थी ताकि अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सके, और इसे कुछ मीडिया द्वारा और बढ़ावा दिया गया जिनके अपने स्वार्थ थे।”

उथल-पुथल के बीच हमने असाधारण निर्णय लिया: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने कहा, “इस उथल-पुथल के बीच हमने एक असाधारण निर्णय लिया। भारत के सबसे बड़े FPO के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद, हमने यह राशि लौटाने का फैसला किया, ताकि हम अपने मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखा सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद समूह ने अन्य स्रोतों से भी हजारों करोड़ रुपये जुटाए और अपने डेब्ट-टू-एबिटडा (Ebitda) अनुपात को 2.5 से नीचे ले आया, जो कि दुनिया की सबसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के बीच भी एक असाधारण आंकड़ा है।

अदाणी ने यह भी कहा, “हमारे सर्वकालिक रिकॉर्ड वित्तीय परिणाम, जो हमले के बीच हासिल किए गए, हमारी संचालन क्षमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस उत्कृष्टता को वैश्विक रेटिंग एजेंसियों, वित्तीय समुदाय और निवेशकों जैसे GQG पार्टनर्स, TotalEnergies, IHC, QIA और अमेरिकी विकास वित्त निगम (US Development Finance Corporation) के समर्थन से भी पूरी तरह से मान्यता मिली।”

First Published - September 5, 2024 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट