facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

FY24Q2 Results: HDFC Life Insurance का मुनाफा 15.5 फीसदी बढ़ा, मजबूत प्रीमियम से मिली रफ्तार

दूसरी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) बढ़कर 3.77 बिलियन रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3.26 बिलियन रुपये था।

Last Updated- October 13, 2023 | 10:59 PM IST
HDFC Life Insurance Q3 results

भारत की प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance Company ) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2F24) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसने मुनाफे में 15.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि हाई वैल्यू वाले जीवन बीमा पर टैक्सेशन में वृद्धि के बावजूद प्रीमियम कलेक्शन में वृद्धि हुई, जिसकी वजह से उसे मुनाफा देखने को मिला। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।

बढ़ा PAT

एक्सचेंज फाइलिंग में इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) बढ़कर 3.77 बिलियन रुपये (45.30 मिलियन डॉलर) हो गया, जो एक साल पहले 3.26 बिलियन रुपये था।

इसका कुल सालाना प्रीमियम के समान ही , बीमा बिक्री का बारीकी से देखा जाने वाला मापन, वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान 9% बढ़ गया।

बीमा कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त छमाही के लिए ओवरऑल इंडस्ट्री के 8% की वृद्धि के मुकाबले इंडिविजुअल प्रीमियम में 10% की वृद्धि दर्ज की।

चढ़े शेयर

दोपहर 02:40 बजे HDFC Life के शेयर 0.11% बढ़कर 625.4 रुपये पर थे। सितंबर तिमाही के दौरान स्टॉक 2.1% गिर गया।

विश्लेषकों का मानना ​​है कि बीमाकर्ता की वृद्धि प्रोडक्ट इनोवेशन, एक डाइवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन चैनल और उसके पैरेंट कंपनी, HDFC Bank के मजबूत समर्थन की वजह से देखने को मिली है।

वैल्यू में हुआ इजाफा

कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू , जो नए प्रीमियम से अपेक्षित लाभ को मापती है, वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के दौरान 10% बढ़ गई।

जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा कि उसकी पैरेंट कंपनी के साथ बिक्री साझेदारी से प्रीमियम में वृद्धि में मदद मिली है।

इस पार्टनरशिप ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए HDFC Life के डिस्ट्रीब्यूशन मिक्स में 65% का योगदान दिया।

बढ़ा प्रीमियम

इस वित्तीय वर्ष से हाई वैल्यू वाले जीवन बीमा पर टैक्स इंसेंटिव वापस लेने की सरकार की योजना के बावजूद तिमाही लाभ में वृद्धि हुई।

फिर भी, सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय में 12.6% की वृद्धि देखी गई।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जीवन बीमा कंपनियों में HDFC Life और उसकी समकक्ष SBI Life ने सितंबर में लगातार तीसरे महीने अन्य प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

First Published - October 13, 2023 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट