Future Retail के बाद किशोर बियानी की एक और कंपनी Future Enterprises को दिवाला समाधान प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके बाद उधारदाताओं की बकाया राशि की वसूली के लिए फर्म को नीलाम करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ ने सात मार्च को ”कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) शुरू करने का आदेश दिया।”
NCLT ने कंपनी के मामलों के प्रबंधन के लिए एक समाधान पेशेवर को नियुक्त किया है। CIRP के शुरू होने के साथ कंपनी का प्रबंधन अब समाधान पेशेवर के पास है और निदेशक मंडल की शक्तियां निलंबित हैं।