facebookmetapixel
मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए अटक गया भारत-अमेरिका ट्रेड डील32% तक की तेजी दिखा सकते हैं ये 5 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंVi को मिली संजीवनी! AGR पेमेंट कई सालों के लिए टला, सालाना ₹124 करोड़ ही देने होंगे, शेयर में उछालAuto Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- लॉन्च पाइपलाइन मजबूत, BUY का मौकाराइट्स इश्यू में आखिरी मौका! लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने तय की कॉल मनी की तारीखGold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा दामनीलाम खदानों पर सख्ती! 3 साल की मोहलत खत्म करने की तैयारी में सरकारएआई ने बदल दिया नौकरी बाजार, पेशेवर तैयार नहींसड़क हादसे में घायल को मिलेगा ₹1.5 लाख तक फ्री इलाज, मोदी सरकार की बड़ी तैयारीUS टैरिफ से परेशान निर्यात सेक्टर, RBI सोच रहा है नया सपोर्ट प्लान

फ्यूचर की सर्वोच्च न्यायालय में गुहार

Last Updated- December 11, 2022 | 9:41 PM IST

फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) ने एक कर्ज के भुगतान में चूक के बाद दिवाला प्रक्रिया से बचने के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील की है। इसके साथ ही एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों ने कंपनी को वित्तीय मदद की एमेजॉन की पेशकश को ठुकरा दिया है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने एफआरएल को निजी इक्विटी फर्म समारा कैपिटल के साथ एक सौदे के जरिये वित्तीय मदद की पेशकश की थी। एमेजॉन की यह पेशकश मुकेश अंबानी की रिलायंस की पेशकश के मुकाबले एक-तिहाई भी नहीं है।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा कंपनी बहु-ब्रांड खुदरा शृंखलाओं मसलन बिग बाजार, ईजीडे और हेरिटेज का परिचालन करती है। कंपनी दिसंबर अंत की निर्धारित तिथि तक ऋणदाताओं को 3,494.56 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक कर गई है। कंपनी ने इस स्थिति से निपटने के लिए 30 दिन का समय मांगा है। पैसा जुटाने में विफल रहने के बाद कंपनी ने ऋणदाताओं द्वारा उसे चूककर्ता घोषित करने से बचने को शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। फ्यूचर ने अपनी याचिका में एमेजॉन के साथ विवाद का उल्लेख किया है जिसके चलते उसका रिलांयस के साथ 24,713 करोड़ रुपये का सौदा रुक गया है। फ्यूचर रिटेल लि. ने एमेजॉन की वित्तीय मदद की पेशकश को खारिज कर दिया है।
कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों ने कहा है कि एमेजॉन की यह पेशकश सस्ते में एफआरएल की संपत्तियों को खरीदने का प्रयास मात्र है। एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों ने पिछले हफ्ते एमेजॉन से यह पूछा था कि क्या वह 29 जनवरी को देय 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान पर चूक रोकने के लिए दीर्घावधि का ऋण देने की इच्छुक है? इसके जवाब में एमेजॉन ने कहा था कि वह समारा कैपिटल के जरिये  फ्यूचर रिटेल को वित्तीय मदद देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे रिलायंस के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे से हटना पड़ेगा। फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों ने कहा है कि अब स्पष्ट हो चुका है कि एमेजॉन की ओर से ये पत्र सिर्फ असमंजस पैदा करने के लिए लिखे गए हैं। स्वतंत्र निदेशकों ने कहा, ‘हम आपकी ओर से किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहे हैं। जब तक कानूनन मान्य और एफआरएल की पूंजी जरूरतों को पूरा करने का कोई वास्तविक समाधान नहीं आता है, किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा।’

First Published - January 25, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट