Top 5 Stocks pick: मिलेजुले एशियाई रुख के बीच कारोबारी हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (9 जनवरी) को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। लेकिन ट्रंप की ओर से 500 फीसदी टैरिफ लगाने की खबर ने बाजार के सेंटीमेंट पर असर डाला और यह लाल निशान में आ गया। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirea Asset Sharekhan) के लंबी अवधि के लिए मंजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुने हैं।
मिराए एसेट शेयरखान ने JK Lakshmi Cement, Infosys, Gravita India, Godrej Consumer, Emami में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इन मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में एक साल से ज्यादा का नजरिया रखना है। ये शेयर अगले एक साल में 32 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड दिखा सकते हैं।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹992
CMP: ₹755
अनुमानित रिटर्न: 31%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1850
CMP: ₹1613
अनुमानित रिटर्न: 15%
यह भी पढ़ें: Auto Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- लॉन्च पाइपलाइन मजबूत, BUY का मौका
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2273
CMP: ₹1726
अनुमानित रिटर्न: 32%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1432
CMP: ₹1243
अनुमानित रिटर्न: 15%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹645
CMP: ₹516
अनुमानित रिटर्न: 25%
(CMP: 8 जनवरी 2026 के आधार पर)
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। हालांकि, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के लगाए गए व्यापक वैश्विक टैरिफ की वैधता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 84,022 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली लेकिन बाद में लगभग सपाट हो गया। सुबह 9:24 बजे यह 29.52 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर 84,210.48 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty) भी गिरावट के साथ 25,840 अंक पर खुला और खुलते ही 25900 के ऊपर चला गया। सुबह 9:26 बजे य 19.95 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,856 पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)