facebookmetapixel
RBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआतअरावली में खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ समितिएआई के विकास में अमेरिका चीन के समान समूह में भारत: अश्विनी वैष्णवविकसित देशों का भारी कर्ज भारत के लिए बन सकता है खतरा: अश्विनी वैष्णवStocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ा

Auto Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- लॉन्च पाइपलाइन मजबूत, BUY का मौका

Auto Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लॉन्च पाइपलाइन मजबूत है और इससे इसे उसे फायदा मिल सकता है।

Last Updated- January 09, 2026 | 10:46 AM IST
Mahindra and Mahindra Stock

Mahindra and Mahindra Stock: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (9 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। हालांकि, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के लगाए गए व्यापक वैश्विक टैरिफ की वैधता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लॉन्च पाइपलाइन मजबूत है और इससे इसे उसे फायदा मिल सकता है।

Mahindra & Mahindra Stock पर टारगेट प्राइस: ₹4,521

मोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,521 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर करीब 20 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के लेटेस्ट लॉन्च—XUV7XO और XEV 9S—मांग की गति बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राइट्स इश्यू में आखिरी मौका! लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने तय की कॉल मनी की तारीख

ब्रोकरेज ने कहा कि दोनों मॉडलों की टेस्ट ड्राइव के बाद यह स्पष्ट हुआ कि XUV7XO पहले वाले वेरिएंट की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ आता है। इसमें बेहतरीन सस्पेंशन, तीन स्क्रीन वाला डिस्प्ले लेआउट, एम्बियंट लाइटिंग, उन्नत ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटिंग स्टैक, डॉल्बी विज़न के साथ डॉल्बी एटमॉस, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम और बेहतर सीटिंग आराम शामिल हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, पहले 40,000 ग्राहकों के लिए पेश किए गए परिचयात्मक मूल्य प्रस्ताव के साथ, ब्रोकरेज का मानना है कि XUV7XO एक आकर्षक मूल्य विकल्प है और यह XUV700 की मासिक बिक्री में 2,000 से 3,000 अतिरिक्त यूनिट जोड़ने में सक्षम हो सकता है।

M&M शेयर प्रदर्शन

Mahindra and Mahindra Stock एक महीने में तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए हैं। तीन महीने में शेयर में 8.42 प्रतिशत और छह महीने में 17.49 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 19.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दो साल में शेयर 128.47 प्रतिशत, तीन साल में 184.86 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पांच साल में स्टॉक ने 384.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 9, 2026 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट