facebookmetapixel
TCS में सुधार के साफ संकेत, 2026 को लेकर दिखा भरोसा: कृत्तिवासनStocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे ये शेयर, Ola से लेकर Reliance तक हलचल तेजत्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदम

राइट्स इश्यू में आखिरी मौका! लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने तय की कॉल मनी की तारीख

कंपनी ने 16 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की, आंशिक रूप से चुकाए गए शेयरों पर 19.50 रुपये प्रति शेयर देने होंगे

Last Updated- January 09, 2026 | 10:20 AM IST
Lloyds Enterprises Rights Issue

Lloyds Enterprises Rights Issue: लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने अपने राइट्स इश्यू से जुड़ी आखिरी किस्त (कॉल मनी) को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि जिन शेयरों का पूरा पैसा अभी नहीं दिया गया है, उन पर अब हर शेयर के लिए 19 रुपये 50 पैसे देने होंगे। इसमें 19 रुपये अतिरिक्त (प्रीमियम) भी शामिल हैं। यह पैसा कंपनी के 25 करोड़ से ज्यादा ऐसे शेयरों पर देना होगा, जिनकी कुल कीमत 1 रुपये है, लेकिन अभी इनमें से सिर्फ 50 पैसे ही जमा किए गए थे। अब बाकी का पैसा शेयरधारकों को देना होगा।

Lloyds Enterprises Rights Issue: रिकॉर्ड डेट और ट्रेडिंग पर रोक

कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी की बैठक 8 जनवरी को हुई थी। इस बैठक में तय किया गया कि 16 जनवरी 2026 रिकॉर्ड डेट होगी। कंपनी ने बताया कि इसी दिन से 50 पैसे वाले अधूरे भुगतान वाले शेयरों की खरीद-फरोख्त बंद कर दी जाएगी। रिकॉर्ड डेट के हिसाब से यह तय होगा कि किस शेयरधारक को बाकी पैसा देने का नोटिस भेजा जाएगा।

कॉल मनी जमा करने की तारीख

कंपनी ने बताया कि कॉल मनी जमा करने की अवधि 2 फरवरी 2026 से शुरू होकर 16 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान शेयरधारकों को तय राशि का भुगतान करना होगा।

शेयर का हाल

शुक्रवार को लॉयड्स एंटरप्राइजेज का शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 62.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, हाल के समय में शेयर का प्रदर्शन बाजार से बेहतर रहा है।

लंबी अवधि का प्रदर्शन

लंबी अवधि में भी कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर 19 फीसदी बढ़ा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी टोटल रिटर्न इंडेक्स में 5.83 फीसदी की तेजी रही।

मार्केट कैप और कंपनी के बारे में

लॉयड्स एंटरप्राइजेज का कुल मार्केट कैप करीब 7,982.59 करोड़ रुपये है, जबकि इसका फ्री-फ्लोट मार्केट कैप लगभग 2,082.34 करोड़ रुपये है। बीते एक साल में शेयर की कीमत 51 रुपये के निचले स्तर से लेकर 76 रुपये के ऊपरी स्तर तक गई है। कंपनी की स्थापना 1986 में Benson Steels Ltd. के नाम से हुई थी और सितंबर 2023 में इसका नाम बदलकर लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड कर दिया गया।

First Published - January 9, 2026 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट