facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दा

66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षर

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ये संगठन अमेरिका के हितों, सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ काम कर रहे थे

Last Updated- January 08, 2026 | 9:46 AM IST
Donald Trump US International Organizations Exit
Representational Image

US International Organizations Exit: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समय) को एक राष्ट्रपति ज्ञापन (Presidential Memorandum) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका को 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी।

इस आदेश के तहत अमेरिकी एजेंसियों और विभागों को 35 गैर-यूएन और 31 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से जुड़े संगठनों में भागीदारी और फंडिंग तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये संगठन अब अमेरिका के हितों की सेवा नहीं करते हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ये संगठन अमेरिका के राष्ट्रीय हितों, सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि और संप्रभुता के खिलाफ काम करते हैं।

राष्ट्रपति ज्ञापन में क्या हैं निर्देश?

इस ज्ञापन के अनुसार, संबंधित सभी अमेरिकी विभागों और एजेंसियों को आदेश में शामिल अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तुरंत अलग होना होगा और उन्हें किसी भी तरह की आ​र्थिक मदद बंद करनी होगी।

सरकार का कहना है कि ये संगठन या तो वैश्विक एजेंडों को अमेरिका की प्राथमिकताओं से ऊपर रखते हैं या फिर अहम मुद्दों पर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी करदाताओं का पैसा कहीं और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन संगठनों से क्यों हट रहा अमेरिका?

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका की भागीदारी खत्म कर रहे हैं, जो अमेरिका की स्वतंत्रता को कमजोर करते हैं और करदाताओं का पैसा बर्बाद करते हैं।

प्रशासन ने कहा कि इनमें से कई संगठन कट्टर जलवायु नीतियों, वैश्विक शासन (ग्लोबल गवर्नेंस) और वैचारिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं, जो अमेरिका की संप्रभुता और आर्थिक मजबूती के खिलाफ हैं।

सरकार का दावा है कि अमेरिकी करदाताओं के अरबों डॉलर इन संगठनों पर खर्च हुए, लेकिन बदले में ठोस नतीजे नहीं मिले। इसके बावजूद ये संगठन अक्सर अमेरिकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। इन संगठनों से बाहर निकलकर ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य करदाताओं का पैसा बचाना और उसे ‘अमेरिका फर्स्ट’ प्राथमिकताओं पर खर्च करना है।

पहले भी ऐसे कदम उठा चुके हैं ट्रंप

कार्यभार संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अपने कार्यकाल के पहले ही दिन ट्रंप ने एक राष्ट्रपति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए उन्होंने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) को सूचित किया कि उसका वैश्विक टैक्स समझौता अमेरिका में लागू नहीं होगा।

इसके कुछ हफ्तों बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर कर लिया गया और यूएन राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) को भविष्य में किसी भी तरह की फंडिंग देने पर रोक लगा दी गई।

किन UN संगठनों से अमेरिका हटेगा?

अमेरिका जिन 31 यूएन संगठनों से बाहर होगा, उनमें प्रमुख हैं:

  • Department of Economic and Social Affairs
  • UN Economic and Social Council (ECOSOC) — Economic Commission for Africa
  • ECOSOC — Economic Commission for Latin America and the Caribbean
  • ECOSOC — Economic and Social Commission for Asia and the Pacific
  • ECOSOC — Economic and Social Commission for Western Asia
  • International Law Commission
  • International Residual Mechanism for Criminal Tribunals
  • International Trade Centre
  • UN Framework Convention on Climate Change
  • Peacebuilding Fund

किन गैर-यूएन संगठनों से अमेरिका हटेगा?

व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिका इन गैर-यूएन संगठनों से भी बाहर होगा:

  • International Solar Alliance
  • 24/7 Carbon-Free Energy Compact
  • Colombo Plan Council
  • Commission for Environmental Cooperation
  • Education Cannot Wait
  • European Centre of Excellence for Countering

First Published - January 8, 2026 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट