facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Amagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स

Amagi Media Labs IPO: ईपीओ दो हिस्सों में होगा। इसमें 816 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 2.7 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) की जाएगी।

Last Updated- January 08, 2026 | 12:16 PM IST
Amagi Media Labs IPO

Amagi Media Labs IPO: डिजिटल वीडियो कंटेंट को स्ट्रीम करने और उससे कमाई (monetise) में मीडिया कंपनियों की मदद करने वाली कंपनी अमागी मीडिया लैब्स (Amagi Media Labs) का आईपीओ 13 जनवरी से सब्सक्राइब करने के लिए खुल जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए 15 जनवरी (गुरुवार) तक खुला रहेगा। यह साल 2026 का दूसरा मैनबॉर्ड आईपीओ होगा। कंपनी ने अपने प्राइस बैंड का भी एलान कर दिया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 343 से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 16 जनवरी को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए बोली 12 जनवरी को होगी।

प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 7,800 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है। यह आईपीओ दो हिस्सों में होगा। इसमें 816 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 2.7 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) की जाएगी। इसकी कीमत अपर प्राइस बैंड पर 972.6 करोड़ रुपये है। इस तरह कुल इश्यू साइज 1,788.6 करोड़ रुपये होगा।

बता दें कि आईपीओ के तहत कुल इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIBs), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) और बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। ऑफर फॉर सेल के तहत पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड I और II, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स X – मॉरीशस, एक्सेल इंडिया VI (मॉरीशस) लिमिटेड, ट्रुडी होल्डिंग्स और कुछ इंडिविजुअल शेयरहोल्डर अपने शेयर बेचेंगे।

Amagi Media Labs IPO GMP

अमागी मीडिया लैब्स के जीएमपी की बात करें तो यह ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। इंवेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, नॉन-लिस्टेड शेयर गुरुवार को 400 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 361 रुपये से 39 रुपये या 10.80 प्रतिशत ज्यादा है। अगर लिस्टिंग के दिन भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 1599 रुपये का फायदा हो सकता है।

फंड में कहा इस्तेमाल करेगी कंपनी ?

फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम में से 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, अधिग्रहण (acquisitions) के जरिए कारोबार बढ़ाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

इन पैसों का इस्तेमाल फेस वाइस तरीके से किया जाएगा। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में 82 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2026-27 में 359 करोड़ रुपये और वित्त वरसग 2027-28 में 108 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साल 2008 में स्थापित अमागी को एक्सेल, अवतार वेंचर्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। कंपनी भारत की टॉप 50 लिस्टेड मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से 45 फीसदी से ज्यादा के साथ काम करती है, जिन्हें राजस्व के आधार पर चुना गया है।

यह सॉफ्टवेयर इस अ सर्विस कंपनी क्लाउड-नेटिव टेक्नोलॉजी के जरिए मीडिया कंपनियों को दर्शकों से जोड़ती है और स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो कंटेंट की डिलीवरी और कमाई को संभव बनाती है।

कैसा है Amagi Media Labs का कारोबार ?

अमागी का कारोबार तीन मुख्य हिस्सों में बंटा है। क्लाउड मॉडर्नाइजेशन, स्ट्रीमिंग यूनिफिकेशन, और मॉनेटाइजेशन और मार्केटप्लेस। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024- 25 में 1,162 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया। वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच इसका CAGR 31 फीसदी रहा, जो नए ग्राहकों के जुड़ने और मौजूदा ग्राहकों द्वारा प्लेटफॉर्म के ज्यादा इस्तेमाल से संभव हुआ। 30 सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में कंपनी ने 704.8 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 6.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

अमागी मीडिया लैब्स 21 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और एवेंडस कैपिटल इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

First Published - January 8, 2026 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट