Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की राय

Titan Share Price: कंपनी ने Q3 अपडेट में बताया कि कंज्यूमर बिजनेस में सालाना आधार पर 40 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 08, 2026 | 1:46 PM IST

Titan Target Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड (Titan Company) के शेयरों में गुरुवार (8 जनवरी) को मामूली गिरावट देखने को मिली। इससे पहले बुधवार को टाइटन के शेयर बीएसई पर ऑल टाइम हाई बना कर बंद हुए। कंपनी की तरफ से दिसंबर तिमाही अपडेट जारी करने के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। टाइटन ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था। इस तिमाही में कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस में सालाना आधार पर 40 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। तिमाही अपडेट जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है।

Titan पर Motilal Oswal: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस: ₹5,000

मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी शेयर पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 5,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 17 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टाइटन ने लैब में तैयार हीरों के लिए अपनी मौजूदा ब्रांडों के तहत उत्पाद उतारने के बजाय एक अलग ब्रांड शुरू किया है। इसे एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस नए ब्रांड के जरिए कंपनी नए तरह के ग्राहकों तक पहुंच बना सकेगी। साथ ही, इससे उसकी मुख्य जूलरी ब्रांडों की पहचान बनी रहेगी, जो नेचुरल हीरों और सॉलिटेयर जूलरी की पेशकश करती हैं।

Titan पर Nuvama: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस: ₹4,912

नुवामा इक्विटीज ने भी टाइटन कंपनी शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,912 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा कि लैब में हिरे बनाने के कदम को कंपनी के लिए सकारात्मक पहल के रूप में देखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उसके लिए तेजी से बढ़ती एक नई केटेगरी ओपन होती है। साथ ही, टाइटन की आक्रामक वैल्यू तय करने की स्ट्रेटेजी यह संकेत देती है कि कंपनी इस बाजार में मजबूत पकड़ बनाने का इरादा रखती है। हालांकि, फिलहाल हम बेयॉन प्रारूप को अपने आकलन में शामिल नहीं कर रहे हैं।

Titan पर Antique Broking: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस: ₹4,500

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाइटन पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 4,400 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से 5 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के राजस्व, परिचालन लाभ और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 21 फीसदी, 24 फीसदी और 25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। ब्रोकरेज को अगले तीन वर्षों में टाइटन के ज्वेलरी कारोबार में 20 फीसदी की ग्रोथ का भी भरोसा है।

 

 

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 8, 2026 | 1:46 PM IST