ताइवाइन की एपल सप्लायर Foxconn को Apple Inc से AirPods बनाने का ऑर्डर मिला है। इसके लिए अब फॉक्सकॉन भारत में 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,655 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फॉक्सकॉन इस ऑर्डर के लिए भारत में प्लांट लगाएगी। हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एपल या फॉक्सकॉन ने इस खबर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें, Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टर है जो कि 70% iPhones का निर्माण करती है। कंपनी को पहली बार AirPod के लिए ऑर्डर मिला है। एयरपॉड्स आमतौर पर चाइनीज मैन्युफैक्चर बनाते है। रिपोर्ट की मानें तो फॉक्सकॉन एयरपॉड निर्माण के लिए तेलंगाना में प्लांट लगाएगी।
गौरतलब है कि भारत में एपल के प्रोडक्ट बनाने के लिए Foxconn के अलावा Wistron Corp और Pegatron Corp जैसी कंपनियां भी काम कर रही हैं। फॉक्सकॉन के नए प्लांट में प्रोडक्शन की शुरुआत 2024 के अंत तक हो सकती है।
इसके पहले इसी महीने की शुरुआत में भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि Foxconn ग्रुप भारत में 700 मिलियन डॉलर करीब 5,740 करोड़ निवेश करेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि ये निवेश चीन से प्रोडक्शन को भारत में शिफ्ट करने के लिए है।
फिलहाल एपल के आईफोन समेत कई अन्य प्रोडक्ट का प्रोडक्शन वॉशिंगटन और बीजिंग में हो रही है, लेकिन अब Foxconn इस प्रोडक्शन को पूरी तरह से भारत लाने की तैयारी में है।
बता दें, बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ में Foxconn नए प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इस प्लांट में Apple के फोन्स को असेंबल किया जाएगा और इसी प्लांट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हिलकल के प्रोडक्शन के लिए भी होगा।