facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

विदेशी बैंकों ने Torrent को 20,000 करोड़ रुपये के लोन की पेशकश की

टॉरंट फार्मा के सीएफओ सुधीर मेनन ने विश्लेषकों को बताया कि संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से पूंजी जुटाने की उनकी कोई योजना नहीं है।

Last Updated- June 30, 2025 | 10:52 PM IST
Torrent

टॉरंट समूह ने जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स के अधिग्रहण के लिए एचएसबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और बार्कलेज सहित अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के एक समूह से 20,000 करोड़ तक की ऋण सुविधा हासिल की है। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद की फार्मास्युटिकल फर्म अपने आगामी ओपन ऑफर की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा के उपयोग की योजना बना रही है। इस ऋण पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर तय की गई है जो प्रतिस्पर्धी है।

टॉरंट फार्मा के सीएफओ सुधीर मेनन ने विश्लेषकों को बताया कि संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से पूंजी जुटाने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं 2.5 वर्षों में ऋण चुकाने में सफल रहूंगा और यह काफी सहज लक्ष्य है।’

मेनन ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ऋण की दर 8 प्रतिशत से कम रहेगी। टोरेंट केकेआर ऐंड कंपनी से जेबी केमिकल्स में 46.39 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 11,917 करोड़ रुपये में खरीद रही है। साथ ही वह कर्मचारियों से अतिरिक्त 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 719 करोड़ रुपये में खरीदेगी। ये दोनों खरीद 1,600 रुपये प्रति शेयर की दर पर होगी।

First Published - June 30, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट