टॉरंट समूह ने जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स के अधिग्रहण के लिए एचएसबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और बार्कलेज सहित अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के एक समूह से 20,000 करोड़ तक की ऋण सुविधा हासिल की है। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद की फार्मास्युटिकल फर्म अपने आगामी ओपन ऑफर की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा के उपयोग की योजना बना रही है। इस ऋण पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर तय की गई है जो प्रतिस्पर्धी है।
टॉरंट फार्मा के सीएफओ सुधीर मेनन ने विश्लेषकों को बताया कि संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से पूंजी जुटाने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं 2.5 वर्षों में ऋण चुकाने में सफल रहूंगा और यह काफी सहज लक्ष्य है।’
मेनन ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ऋण की दर 8 प्रतिशत से कम रहेगी। टोरेंट केकेआर ऐंड कंपनी से जेबी केमिकल्स में 46.39 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 11,917 करोड़ रुपये में खरीद रही है। साथ ही वह कर्मचारियों से अतिरिक्त 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 719 करोड़ रुपये में खरीदेगी। ये दोनों खरीद 1,600 रुपये प्रति शेयर की दर पर होगी।