facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

पहली बार Vistara ने चखा मुनाफे का स्वाद, आठ साल पहले हुई थी शुरुआत

Last Updated- January 23, 2023 | 11:49 PM IST
Vistara
BS

साल 2015 में कारोबार की शुरुआत के बाद दिसंबर तिमाही में पहली बार विस्तारा लाभ में आई है, जिसकी वजह कंपनी के परिचालन व राजस्व में हुई बढ़ोतरी है। विमानन कंपनी ने हालांकि लाभ के वास्तविक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि इस नतीजे में विदेशी विनिमय से हुआ वह नुकसान शामिल नहीं है, जो अभी दर्ज नहीं किया गया है।

सालाना आधार पर विस्तार ने क्षमता व यात्री परिवहन में दिसंबर तिमाही के दौरान क्रमश: 37 फीसदी व 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।विमानन कंपनी विस्तार का प्रदर्शन तीसरी तिमाही में ब्रोकरेज के उन अनुमानों के मुताबिक रहा, जिसमें इंडिगो समेत सूचीबद्ध‍विमानन फर्मों के लिए तीसरी तिमाही लाभकारी रहने की बात कही गई है। ज्यादा लोड, बेहतर प्रतिफल और ईंधन की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय विमानन कंपनियों का प्रदर्शन सुधरने की उम्मीद है।

एक बयान में टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम ने कहा कि साल 2022 में उसका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है और उसने 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल कर लिया। वित्त वर्ष 23 के नौ महीने में उसका एबिटा सकारात्मक रहा।

देसी मार्ग पर उड़ानों के फेरे बढ़ने और जेद्द‍ा, अबु धाबी और मस्कट जैसे नए गंतव्य के लिए उड़ान शुरू करने के कारण कंपनी से बढ़त हासिल की। मुंबई व दिल्ली एयरपोर्ट पर भी परिचालन में मजबूती आई। साल 2022 में विमानन कंपनी के जरिये 1.1 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी और इंडिगो के बाद देसी बाजार में उसकी बाजार हिस्सेदारी दूसरे स्थान पर रही।कुल मिलाकर पूरे साल के आधार पर अंतरराष्ट्रीय व देसी क्षघमता में क्रमश: 180 फीसदी व 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें: Air India एक्सप्रेस का मस्कट जा रहा विमान टेक्निकल फॉल्ट के बाद वापस लौटा

विस्तार के मुख्य कार्याधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, खासा नेटवर्क व बेड़े के विस्तार के अलावा 2022 के पिछले कुछ महीनों में स्थिर बढ़त परिचालन व वित्तीय प्रदर्शन के लिहाज से विस्तार के लिए असाधारण वर्ष रहा है। उन्होंने कहा, अब हम बड़ा लक्ष्य तय कर रहे हैं क्योंकि हम बढ़त यात्रा के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं।

First Published - January 23, 2023 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट