facebookmetapixel
IRCTC New Rule: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, आधार लिंक नहीं तो इस समय नहीं कर सकेंगे बुकिंगQ3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भावPO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!

BPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

बीपीसीएल ने आंध्र प्रदेश की नई रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों और बैंक पार्टनर्स को बेचने के लिए रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत शुरू की है

Last Updated- December 29, 2025 | 11:08 PM IST
Bharat Petroleum
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) आंध्र प्रदेश में बनने वाली अपनी नई रिफाइनरी में 30 से 40 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करने के लिए तैयार है। बीपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खाड़ी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको 20 फीसदी और ऑयल इंडिया 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर इस परियोजना में अल्पांश भागीदार के रूप में शामिल हो सकती हैं। अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना में दिलचस्पी दिखाने वाले बैंकों को भी बीपीसीएल 4 से 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है।

इस मामले में जानकारी के लिए बीपीसीएल और ऑयल इंडिया को ईमेल भेजा गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया। सऊदी अरामको ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बीपीसीएल बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने और पेट्रोकेमिकल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नेल्लोर जिले में रामायपत्तनम बंदरगाह के पास नई रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजना लगा कर रही है। आंध्र प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए बीपीसीएल को 6,000 एकड़ जमीन आवंटित की है।

अधिकारी ने कहा, ‘निवेश पर अंतिम बातचीत विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट पूरी होने के बाद की जाएगी क्योंकि इससे हमें परियोजना की अंतिम लागत का पता चलेगा।’

परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट फरवरी के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। इस बीच बीपीसीएल ने इस परियोजना के लिए 96,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का अनुमान लगाया है और रिफाइनरी की परिचालन क्षमता 90 लाख से 1.2 करोड़ टन सालाना हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि परियोजना की अंतिम निवेश लागत में कंपनी के शुरुआती अनुमान से 30 फीसदी तक का अंतर हो सकता है।

बीपीसीएल प्रस्तावित रिफाइनरी में निवेश के लिए सऊदी अरब सहित विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। साल 2019 में सऊदी अरब ने भारत के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें ऊर्जा, कृषि, बुनियादी ढांचा और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की गई थी। यह निवेश अभी तक साकार नहीं हुआ है।

बीपीसीएल ने आंध्र प्रदेश की रिफाइनरी के निर्माण में रणनीतिक साझेदारी की गुंजाइश के लिए अक्टूबर में ऑयल इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए थे, इससे इस कंपनी के भी परियोजना में अल्पांश हिस्सेदारी लेने की संभावना है।

बीपीसीएल भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी है। घरेलू बाजार में पिछले वित्त वर्ष में इसकी हिस्सेदारी 27.44 फीसदी रही थी। कंपनी की मुंबई (महाराष्ट्र), कोच्चि (केरल) और बीना (मध्य प्रदेश) में तीन रिफाइनरियां हैं और देश की कुल तेलशोधन क्षमता में इसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी है।

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेलशोधक है और यह ईंधन तथा पेट्रोकेमिकल की बढ़ती मांग के बीच रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ावा देने का लक्ष्य बना रहा है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 6 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी लगाने की शुरुआती योजना को भूमि अधिग्रहण चुनौतियों के कारण रोक दिया गया था।

First Published - December 29, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट