facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

रिलायंस ने बढ़ा दी एफएमसीजी में होड़, पेश किए होम और पर्सनल केयर के कई प्रोडक्ट

Last Updated- May 15, 2023 | 4:53 PM IST
Dharma Productions में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, Saregama के बाद अब रिलायंस पर टिकी सबकी नजरें Race to buy stake in Dharma Productions, after Saregama now all eyes are on Reliance

रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने होम और पर्सनल केयर क्षेत्र में कई उत्पाद उतारकर अपने एफएमसीजी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने किराना स्टोरों पर ये उत्पाद पहुंचाना भी शुरू कर दिया है।

कंपनी ने आज कहा, ‘रिलायंस कंज्यूमर ने जाना-माना शीतल पेय ब्रांड कैम्पा नए रंग-रूप में एक बार फिर बाजार में उतारा है और एफएमसीजी पोर्टफोलियो बढ़ाने के पीछे कंपनी का मकसद ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता वाले एफएमसीजी उत्पाद किफायती दाम में मुहैया कराना है।’

कंपनी ने नहाने के साबुन की श्रेणी में ग्लिमर, गेट रियल और प्योरिक उतारे हैं। बर्तन धोने के साबुन में उसने डोजो नाम से बार और लिक्विड पेश किया है। इसके साथ ही होमगार्ड टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनर तथा एंजो नाम से कपड़े धोने वाले साबुन, वॉ​शिंग पाउडर तथा लि​क्विड उतारे गए हैं। इन श्रेणियों में उत्पाद उतारकर रिलायंस कंज्यूमर ने हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रेकिट बेंकिसर इंडिया को सीधी टक्कर देने की तैयारी कर ली है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘ये उत्पाद ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों बाजारों में मिलेंगे। इससे किराना सहित सभी रिटेलरों को रोजमर्रा के सामान की बड़ी श्रृंखला अपने ग्राहकों के सामने रखने में मदद मिलेगी।’

कंपनी का नहाने का साबुन 25 रुपये (100 ग्राम) का है। बर्तन धोने वाले साबुन के दाम 5 से 15 रुपये है और लि​क्विड वॉश 1 रुपये के सैशे से लेकर 45 रुपये की बोतल तक में उपलब्ध हैं। एंजो ​डिटरजेंट की कीमत 440 रुपये (फ्रंट लोड मशीने के लिए 2 लीटर का पैक) रखी गई है, लेकिन जियोमार्ट पर 43 फीसदी की छूट के साथ यह 250 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह 1 किलो डिटरजेंट पाउडर की कीमत 170 रुपये है जो 12 फीसदी की छूट के साथ 149 रुपये में उपलब्ध है। रिलायंस कंज्यूमर ने कहा कि वह टॉयलेट और फ्लोर क्लीनर सेगमेंट में और भी उत्पाद उतारेगी।

ब्रोकरेज फर्म दौलत कैपिटल के उपाध्यक्ष सचिन बोबडे ने कहा, ‘रिलायंस कंज्यूमर ने साबुन और डिटरजेंट के क्षेत्र में कदम रखा है, जिसमें पहले ही उत्पादों की भरमार है। इससे संगठित उद्योग में होड़ और भी बढ़ेगी।’

फिलिप कैपिटल इंडिया में शोध उपाध्यक्ष (उपभोक्ता एवं खुदरा क्षेत्र) विशाल गुटका ने कहा, ‘कंपनी को सामान्य व्यापार में अपने ब्रांड स्थापित करने होंगे और यदि वह 10-15 फीसदी इक्विटी रिटर्न का लक्ष्य लेकर चल रही है तो इन श्रे​णियों में प्रवेश की उसकी रणनीति अच्छी रहेगी।’

First Published - March 22, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट