facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Nestlé India ने Q1 में कमाया ₹646.6 करोड़ का मुनाफा, बिक्री बढ़कर ₹5,000 करोड़ के पार

मैगी नूडल्स और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- July 24, 2025 | 10:19 PM IST
Nestle
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Nestlé India Q1 Results: दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने विस्तार के कारण परिचालन लागत बढ़ जाने से वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 13.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 646.6 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के लिए यह शुद्ध लाभ में गिरावट वाली लगातार दूसरी तिमाही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली में 746.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

हालांकि मैगी नूडल्स और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की और साथ ही शुद्ध बिक्री में 5.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,096 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा पिछले साल के मुकाबले 5.4 प्रतिशत घटकर 1,091.7 करोड़ रुपये रह गया।  कंपनी ने तीन प्रमुख श्रेणियों – तैयार व्यंजन और खाना पकाने की सहायक सामग्री, पाउडर और तरल पेय तथा कन्फेक्शनरी के वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायणन ने आय परिणाम की विज्ञ​प्ति में कहा, ‘हमने अपनी चार उत्पाद समूह श्रेणियों में से तीन में संतुलित वृद्धि दर्ज की है और बारह शीर्ष ब्रांडों में से सात में दो अंकों में इजाफा हुआ है।’

कंपनी के ई-कॉमर्स कारोबार ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी और घरेलू बिक्री में 12.5 प्रतिशत का योगदान किया जो ​क्विक कॉमर्स (क्यूकॉम) की बदौलत रहा। निर्यात में कमोडिटी की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खाद्य पदार्थों, कॉफी, इंस्टेंट चाय और नाश्ते के आहार की बदौलत दो अंकों में ऊंचे स्तर की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान ब्रिटेन के बाजार में मसाला-ए-मैजिक भी पेश किया। 

नेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को चेयरमैन नियुक्त किया

रोजमर्रा के घरेलू उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को मनीष तिवारी को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मौजूदा चेयरमैन सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा, ‘नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में मनीष तिवारी को चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी। इस प्रकार, तिवारी एक अगस्त, 2025 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।’

मैगी, नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उत्तराधिकार योजना की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसके तहत मनीष तिवारी को लगातार पांच वर्षों के लिए निदेशक और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जो 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2030 तक प्रभावी रहेगा। तिवारी को एक फरवरी, 2025 से प्रबंध निदेशक (नामित) और 24 अप्रैल, 2025 से प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ काम कर रहे थे। एक दशक पहले मैगी संकट के दौरान नेस्ले इंडिया को उसके सबसे चुनौतीपूर्ण समय में नेतृत्व प्रदान करने वाले नारायणन ने कंपनी के सभी हितधारकों का आभार जताया है। 

First Published - July 24, 2025 | 9:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट