Nestlé India Q1 Results: दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने विस्तार के कारण परिचालन लागत बढ़ जाने से वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 13.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 646.6 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के लिए यह शुद्ध लाभ में गिरावट वाली लगातार दूसरी तिमाही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली में 746.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
हालांकि मैगी नूडल्स और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की और साथ ही शुद्ध बिक्री में 5.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,096 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा पिछले साल के मुकाबले 5.4 प्रतिशत घटकर 1,091.7 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने तीन प्रमुख श्रेणियों – तैयार व्यंजन और खाना पकाने की सहायक सामग्री, पाउडर और तरल पेय तथा कन्फेक्शनरी के वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायणन ने आय परिणाम की विज्ञप्ति में कहा, ‘हमने अपनी चार उत्पाद समूह श्रेणियों में से तीन में संतुलित वृद्धि दर्ज की है और बारह शीर्ष ब्रांडों में से सात में दो अंकों में इजाफा हुआ है।’
कंपनी के ई-कॉमर्स कारोबार ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी और घरेलू बिक्री में 12.5 प्रतिशत का योगदान किया जो क्विक कॉमर्स (क्यूकॉम) की बदौलत रहा। निर्यात में कमोडिटी की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खाद्य पदार्थों, कॉफी, इंस्टेंट चाय और नाश्ते के आहार की बदौलत दो अंकों में ऊंचे स्तर की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान ब्रिटेन के बाजार में मसाला-ए-मैजिक भी पेश किया।
रोजमर्रा के घरेलू उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को मनीष तिवारी को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मौजूदा चेयरमैन सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा, ‘नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में मनीष तिवारी को चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी। इस प्रकार, तिवारी एक अगस्त, 2025 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।’
मैगी, नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उत्तराधिकार योजना की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसके तहत मनीष तिवारी को लगातार पांच वर्षों के लिए निदेशक और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जो 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2030 तक प्रभावी रहेगा। तिवारी को एक फरवरी, 2025 से प्रबंध निदेशक (नामित) और 24 अप्रैल, 2025 से प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ काम कर रहे थे। एक दशक पहले मैगी संकट के दौरान नेस्ले इंडिया को उसके सबसे चुनौतीपूर्ण समय में नेतृत्व प्रदान करने वाले नारायणन ने कंपनी के सभी हितधारकों का आभार जताया है।