माह अगस्त में आईटी क्षेत्र में जहां नियुक्तियों की रफ्तार केवल 1 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि पर स्थिर रही, वहीं आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) क्षेत्र की नौकरियों में 14 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की गई। जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त में व्हाइट कॉलर (कुशल पेशेवर) भर्ती गतिविधि में वार्षिक आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।
एआई-एमएल के अलावा इस महीने एफएमसीजी क्षेत्र में भी नौकरियों की बहार रही, जिसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। फार्मा और बायोटेक में 9 प्रतिशत की वृद्धि रही और तेल एवं गैस क्षेत्र में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि बाजार में सुधार के बावजूद वरिष्ठ पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है।