रुइया घराने का एस्सार समूह अमेरिकी इस्पात निर्माता कंपनी एस्मार्क इंक में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर उसकी उत्पादन क्षमता में इजाफा करेगा।
गौरतलब है कि एस्सार ने पिछले महीने एस्मार्क को 2,672 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा तय किया है।आर्थिक विकास की रफ्तार और रुपये की मजबूती के बीच भारतीय कंपनियां विदेशों में अधिग्रहण के जरिये उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी का मौका ढूंढ रही हैं।
एस्सार ने पिछले साल एल्गोमा स्टील इंक और उत्तरी अमेरिका की मिनेसोटा स्टील इंस्ट्रीज को खरीदा था।एस्सार समूह के निदेशक प्रशांत रुइया ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम अमेरिका में अपने कारोबार के लिए बुनियाद डाल रहे हैं।’ एस्मार्क की 24 लाख मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता है और अमेरिका में उसके 11 वितरण केन्द्र है। उसके बारे में रुइया ने कहा, ‘इससे हमारे विदेशों मे चल रहे कार्यों में और भी ताल-मेल स्थापित होगा।’
एस्सार की योजना 2012 तक अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 250 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की है। वार्षिक उत्पादन में यह बढ़त उसकी कनाडा की इकाई, अल्गोमा स्टील से 40 लाख टन से आएगी और वह ट्रिनिडाड और टोबैगो में 25 लाख टन प्रति वर्ष वाला एक संयंत्र भी बना रहा है। भारत में कंपनी की उत्पादन क्षमता 46 लाख टन की है।
रुइया का कहना है ‘उत्तरी अमेरिका का बाजार काफी परिपक्व हो चुका है और 1 से 2 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है।’कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेम्स पी. बुकार्ड ने अपने एक वक्तव्य में कहा है कि एस्मार्क बोर्ड ने एक मत से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। कच्चे माल और परिवहन की बढ़ती लागत के साथ-साथ लंबे समय के लिए वित्तीय वायदों की सुरक्षा में मुश्किलों के चलते बोर्ड ने इस अपनी स्वीकृति दी है।
एस्मार्क का कहना है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 52 दिनों की प्रतीक्षा अवधि दी गई है। रुइया ने वित्तीय विवरण दिए बिना बताया कि एस्सार इस अधिग्रहण को वित्त मुहैया करवाने के लिए पैसे का जुगाड़ करेगा। उन्होंने कहा, ‘एस्मार्क लगभग 4,400 करोड़ रुपये की कंपनी है। हमारे लिए यह बढ़िया है।’