facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

डॉ. रेड्डीज लाई कैंसर के इलाज की दवाई

डॉ. रेड्डीज ने भारत में कैंसर दवा टोरिपालिमैब लॉन्च की

Last Updated- November 28, 2024 | 10:50 PM IST
Dr reddy

हैदराबाद की फार्मा लैब डॉ. रेड्डीज ने भारत में टोरिपालिमैब पेश करने का ऐलान किया है। टोरिपालिमैब एंटी-पीडी-1 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है, जो पीडी-एल1 और पीडी-एल2 के साथ पीडी-1 इंटरैक्शन को रोकती है और बेहतर रिसेप्टर इंटरनलाइजेशन के जरिये ट्यूमर कोशिकाओं को लक्ष्य बनाने और खत्म करने के लिए प्रतिरोधी प्रतिक्रिया को बढ़ाती है।

टोरिपालिमैब एक न्यू बायोलॉजिकल ए​न्टिटी (एनबीई) है। यह एकमात्र इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी दवा है जिसे यूएसएफडीए, ईएमए और एमएचआरए जैसे नियामकीय प्राधिकरणों ने रिकरेंट या मेटास्टेटिक नासोफेरींजल कार्सिनोमा (आरएम-एनपीसीए) से पीड़ित वयस्कों के इलाज के लिए मंजूर किया है। अपनी कारगरता के लिए इसे वै​श्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

साल 2023 में डॉ. रेड्डीज ने टोरिपालिमैब के लिए शंघाई जुंशी बायोसाइंसेज के साथ लाइसेंसिंग और व्यावसायीकरण समझौता किया था। इस समझौते से डॉ. रेड्डीज को भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और कई लैटिन अमेरिकी देशों सहित 21 देशों में दवा विकसित करने और उसका व्यवसायीकरण करने का विशेष अधिकार मिल गया है।

डॉ. रेड्डीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजार) के मुख्य कार्य अ​धिकारी एमवी रामना ने कहा, ‘टोरिपालिमैब की पेशकश भारत में नासोफेरींजल कार्सिनोमा (एनपीसी) से पीड़ित रोगियों के लिए महत्वपूर्ण है। एनपीसी सिर और गर्दन के कैंसर का दुर्लभ रूप होता है। अलबत्ता जटिल अवस्था वाले रोगियों के मामले में रोग का पूर्वानुमान खराब रहता है और भारत रोग के बोझ के लिहाज से दुनिया के शीर्ष पांच देशों में से एक है।’

First Published - November 28, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट