facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

Disney और Reliance ने मिलाया हाथ! एंटरटेनमेंट मार्केट में बढ़ेगा मुकेश अंबानी का दबदबा

Disney-Reliance Deal: मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास होगा। फिलहाल इस डील की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है।

Last Updated- February 25, 2024 | 6:06 PM IST
Disney Reliance deal

Disney-Reliance Deal: अमेरिका की एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन के मर्जर के लिए एक बाध्यकारी समझौते (binding merger pact) पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। वॉल्ट डिज्नी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी रणनीति को फिर से तैयार कर रही हैं।

Reliance को मिल सकती है 61 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) द्वारा नियंत्रित रिलायंस की मीडिया यूनिट और उसके सहयोगियों के पास विलय की गई इकाई में कम से कम 61 फीसदी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है। शेष हिस्सेदारी वॉल्ट डिज्नी के हाथों में रहेगी। इसका मतलब है कि मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास होगा। फिलहाल इस डील की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है। अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा होने की संभावना है।

रिलायंस कर सकती है Tata Play का अधिग्रहण

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा बदल भी सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि डील के फाइनल होने तक डिज्नी की अन्य स्थानीय संपत्तियां कैसे शामिल की जाती हैं। टाटा समूह की हो​ल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास सैटेलाइट टेलीविजन प्रसारक टाटा प्ले में 50.2 फीसदी और वाल्ट डिज़्नी के पास 29.8 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष हिस्सा सिंगापुर के फंड टेमासेक के पास है। यदि टाटा प्ले पर बातचीत सफल रहती है तो टाटा समूह और अंबानी पहली बार किसी उपक्रम के संयुक्त साझेदार होंगे और टाटा प्ले प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा का विस्तार किया जाएगा।

डिज्नी के एक प्रतिनिधि ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रिलायंस के प्रवक्ता ने बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर के बारे में पूछे गए ब्लूमबर्ग के सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Also read: ICC TV rights: क्या Zee Entertainment की बढ़ेगी मुश्किलें! कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही Disney Star

Disney भारत में चुनौतियों से जूझ रही

डिज्नी भारत में ग्राहकों को बनाए रखने और प्रतिष्ठित मीडिया संपत्तियों को सुरक्षित रखने जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है, जबकि रिलायंस ने हाल के वर्षों में स्थानीय मीडिया और मनोरंजन बिजनेस के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। साथ में, दोनों कंपनियां दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते मनोरंजन बाजारों में से एक में एक शक्तिशाली मीडिया दिग्गज बन सकते हैं।

अंबानी की मीडिया कंपनी ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के स्ट्रीमिंग अधिकार जीतने के लिए डिज्नी को पछाड़ दिया था और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के एचबीओ शो प्रसारित करने के लिए अप्रैल में एक बहु-वर्षीय समझौता हासिल किया था, जो पहले डिज्नी के पास थे।

First Published - February 25, 2024 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट