facebookmetapixel
Colgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्ड

दिल्ली के डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीदा, रिलायंस को बेचने के लिए 94 लाख मांगे!

डेवलपर ने इस डोमेन को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने की योजना बनाई, ताकि वो अपने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकें।

Last Updated- October 24, 2024 | 5:14 PM IST
JioHotstar

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर के बिजनेस की पहल ने ध्यान खींचा है। हाल ही में उन्होंने “JioHotstar.com” नाम का डोमेन खरीदा। यह डोमेन उनके द्वारा सोची गई एक संभावित योजना का परिणाम था, जिसमें JioCinema और Disney+ Hotstar के बीच विलय की कल्पना की गई थी। डेवलपर ने इस डोमेन को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने की योजना बनाई, ताकि वो अपने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकें।

इस डेवलपर ने 2021 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक्सीलरेट प्रोग्राम में हिस्सा लिया था और अब वह प्रतिष्ठित संस्थान में एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम के लिए अपनी ट्यूशन फीस जुटाना चाहते हैं।

हाल ही में JioHotstar वेबसाइट पर एक अपडेट में डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी। डेवलपर ने £93,345 (लगभग 94 लाख रुपये) की मांग की, जो उनकी ट्यूशन फीस को कवर करती, लेकिन यह प्रस्ताव ठुकरा दिया गया। इसके बाद, रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

“JioHotstar.com” डोमेन खरीदने वाले दिल्ली के ऐप डेवलपर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि वे मेरे इस अनुरोध पर फिर से विचार करेंगे। काश, इतना बड़ा समूह मदद कर पाता।” डेवलपर ने जोर देकर कहा कि डोमेन खरीद के समय कोई ट्रेडमार्क उल्लंघन नहीं हुआ था, क्योंकि 2023 में “JioHotstar” का अस्तित्व ही नहीं था। उन्होंने कहा, “अभी तक किसी के पास ‘JioHotstar’ का ट्रेडमार्क नहीं है,” और इसके लिए कानूनी मदद की अपील की।

डेवलपर ने यह डोमेन Disney+ Hotstar और रिलायंस के JioCinema के बीच संभावित विलय की अपनी अटकलों के आधार पर खरीदा था। रिलायंस के अधिकारियों को लिखे एक पत्र में उन्होंने समझाया कि Disney+ Hotstar के आईपीएल स्ट्रीमिंग अधिकार खोने के बाद घटते यूजर बेस की खबरों ने उन्हें इस विलय की कल्पना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनुमान लगाया कि Viacom18 (जो रिलायंस द्वारा समर्थित है) ही Disney+ Hotstar को खरीदने में सक्षम एकमात्र प्रमुख प्लेयर होगा।

उन्होंने लिखा, “चूंकि Sony और Zee अपने खुद के विलय की योजना बना रहे हैं, इसलिए Viacom18 (रिलायंस के स्वामित्व में) ही Disney Hotstar को खरीदने के लिए पर्याप्त रिसोर्सेज वाला एकमात्र बड़ा प्लेयर है।”

रिलायंस द्वारा Saavn के अधिग्रहण से प्रेरित होकर, डेवलपर ने कहा, “जब Jio ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा Saavn का अधिग्रहण किया, तो उन्होंने इसे JioSaavn में रीब्रांड किया और डोमेन को Saavn.com से बदलकर JioSaavn.com कर दिया।” इस मिसाल के आधार पर, उन्होंने सोचा कि इसी तरह JioHotstar.com भी अस्तित्व में आ सकता है।

उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह डोमेन मिला तो ऐसा लगा जैसे उनके लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना पूरा करने का मौका हो सकता है, जिसे अब तक वे पैसों की कमी के कारण पूरा नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित था, क्योंकि लगा कि अगर यह डील हो जाती है, तो मैं कैम्ब्रिज में पढ़ाई का अपना लक्ष्य हासिल कर सकता हूं।”

उद्यमिता में आगे की पढ़ाई करने की उनकी इच्छा काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में उनका अनुभव बहुत खास रहा, खासकर तब जब वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में दाखिला नहीं ले सके थे। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुभव था। मैं IIT में नहीं जा सका, लेकिन इस कार्यक्रम में चुना जाना मेरे लिए बहुत मायने रखता था।”

जैसे-जैसे Disney+ Hotstar और JioCinema के संभावित विलय की खबरें बढ़ रही हैं, ब्रांडिंग को लेकर चर्चाएं भी तेज हो रही हैं। डेवलपर को उम्मीद है कि उनका डोमेन नाम रिलायंस की रीब्रांडिंग योजनाओं के साथ मिल सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि JioHotstar.com दोनों ब्रांडों को सम्मान देता है और यूजर्स के लिए एक आसान बदलाव ला सकता है।”

अपने पत्र में, डेवलपर ने रिलायंस से डोमेन खरीदने की गुजारिश की, यह कहते हुए कि एक बड़ी कंपनी के लिए यह रकम बहुत छोटी है, लेकिन उनके लिए यह सौदा जिंदगी बदलने वाला हो सकता है।

First Published - October 24, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट