facebookmetapixel
Budget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

भारतीय PC बाजार के आयात में गिरावट, PLI योजना की घोषणा के बावजूद कम हुई खेप

Last Updated- May 23, 2023 | 8:09 PM IST
India far behind in race for electronics exports to US

डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन समेत भारतीय पीसी बाजार के आयात में पिछले साल के मुकाबले कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान कुल मिलाकर 30.1 प्रतिशत तक की कमी आई है और यह गिरकर केवल 29.9 लाख इकाई रह गया है। इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के आज जारी वर्ल्डवाइड क्वार्टर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

हालांकि वर्ष 23 की पहली तिमाही में डेस्कटॉप की मांग सकारात्मक थी, लेकिन नोटबुक श्रेणी में एक और कमजोर तिमाही नजर आई क्योंकि इसमें पिछले साल के मुकाबले 40.8 प्रतिशत तक की गिरावट हुई।

मुख्य रूप से धीमी मांग और बाजार की कम धारणा के कारण उपभोक्ता खंड में पिछले साल की तुलना में 36.1 प्रतिशत तक की गिरावट आई है तथा उद्यमों और एसएमई द्वारा खरीद में कमी करने या खरीद टालने के कारण वाणिज्यिक खंड में पिछले साल के मुकाबले 25.1 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

पीसी आयात में यह लगातार गिरावट ऐसे समय में आई है, जब सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रोत्साहन के साथ आईटी उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) की नई योजना की हाल ही में घोषणा की है। इसका उद्देश्य देश में पीसी और लैपटॉप के घरेलू उत्पादन को बढ़ाना है, जिनका फिलहाल ज्यादातर आयात किया जाता है और वह भी चीन से।

इसके अलावा इसका उद्देश्य भारत को क निर्यात केंद्र में तब्दील करना भी है। देश में ईएमएस कंपनियों को ठेके देते हुए एचपी, डेल, एसर, आसुस और यहां तक कि लेनोवो जैसी वैश्विक कंपनियों का उत्पादन भारत में स्थानांतरित कराने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

अलबत्ता विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह एक अस्थायी झटका है और भारत में इन उत्पादों के उत्पादन को आकर्षक बनाते हुए मांग में तेजी आएगी। आईसीईए के अनुमान के अनुसार आईटी हार्डवेयर पर पीएलआई योजना में छह साल के दौरान भारत में 3.35 लाख करोड़ रुपये के संचयी उत्पादन का अनुमान है, जो इसी अवधि के लिए घरेलू बाजार में संचयी मांग का आधा भी नहीं है।

लेकिन इस समय वास्तविकता यह है कि वर्ष 23 की पहली तिमाही में आयात में गिरावट और भी तेज हो जाती, अगर सरकार और शिक्षा क्षेत्रों की मांग नहीं होती जो वर्ष 23 की पहली तिमाही में सकारात्मक क्षेत्र में थे।

First Published - May 23, 2023 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट