facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

Dabur को FY28 तक दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद, 7 पिलर स्ट्रैटेजी पर करेगा फोकस

कंपनी अपनी हेल्थ ऐंड वेलनेस श्रेणी पर भी ध्यान बढ़ा रही है, जिसमें वह पाचक पदार्थों के अलावा हाजमोला और पुदीन हरा फ्रैंचाइज का भी विस्तार करेगी।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:23 PM IST
Dabur

घरेलू एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027-28 तक वह दो अंक की वृद्धि दर हासिल कर लेगी, क्योंकि उसने एक नया रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया है। कंपनी ने बुधवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि सुधरते वृहद आर्थिक कारकों और सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान से खपत परिदृश्य में सुधार आएगा। शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन ने कहा कि वह नए वित्त वर्ष में खपत प्रवृत्तियों में सुधार को लेकर आशावादी हैं।

बर्मन ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘हम 2025-26 में खपत के रुझानों में सुधार को लेकर आशा​न्वित बने हुए हैं, जिसे सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान, बेहतर व्यापक आर्थिक संकेतकों, बुनियादी ढांचे में निरंतर सरकारी निवेश और घटती मुद्रास्फीति से समर्थन मिलेगा।’

नए वित्त वर्ष में मांग को बढ़ावा देने और विकास के लिए कंपनी ने सात महत्वपूर्ण स्तंभों की पहचान की है, जो कंपनी को वित्त वर्ष 2027-28 तक राजस्व और लाभ, दोनों में मजबूत दो अंक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे।

रिअल फ्रूट जूस और हाजमोला कैंडी की निर्माता अपने प्रमुख ब्रांडों – डाबर रेड, रियल, डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, हाजमोला, डाबर आंवला, ओडोनिल और वाटिका में निवेश बढ़ाएगी। इन ब्रांडों का कंपनी के पोर्टफोलियो में संयुक्त रूप से 70 फीसदी से अ​धिक योगदान है।

कंपनी अपनी हेल्थ ऐंड वेलनेस श्रेणी पर भी ध्यान बढ़ा रही है, जिसमें वह पाचक पदार्थों के अलावा हाजमोला और पुदीन हरा फ्रैंचाइज का भी विस्तार करेगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत घटकर 1,767.6 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी शुद्ध बिक्री 1.2 प्रतिशत बढ़कर 12,536 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - July 9, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट