facebookmetapixel
ब्रोकरों की संस्था ने मैजिकब्रिक्स के साथ मतभेद सुलझाए, फिर से साथ काम करेंगे!बाजार हलचल: विक्स में 2021 से ही बनी हुई है शांति, IPO की बहार; ब्लिंकइट पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने लगाया दांवFPI ने सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले; ऑटो और पावर सेक्टर से निकाला पैसाराजस्थान का ग्वार गम उद्योग पटरी से उतरा, जोधपुर की मिलें बंद; हरियाणा-गुजरात बने नए केंद्रपीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा पर बढ़ी नजरें, व्यापार समझौते पर जल्द हो सकता है निष्कर्ष!ऑटो सेक्टर में मारुति सुजूकी की जबरदस्त रफ्तार: प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ादुर्गा पूजा से पहले दुकानदार नए MRP वाले स्टॉक का कर रहे इंतजार, GST कटौती का फायदा उठाने की कोशिशGST Free Insurance India: बीमा पर GST छूट के बाद कंपनियां ग्राहकों को पूरा लाभ देने को तैयारIT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगी

CtrlS भारत में करेगी 2 अरब डॉलर का निवेश, एशिया की सबसे बड़ी Rated-4 डेटा सेंटर ऑपरेटर ने बताया प्लान

CtrlS डेटासेंटर्स विभिन्न चरणों में चेन्नई डेटासेंटर पार्क में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Last Updated- April 28, 2024 | 11:24 PM IST
CtrlS will invest 2 billion dollars in India, Asia's largest Rated-4 data center operator told the plan CtrlS भारत में करेगी 2 अरब डॉलर का निवेश, एशिया की सबसे बड़ी Rated-4 डेटा सेंटर ऑपरेटर ने बताया प्लान
Data Flow, Internet

एशिया की सबसे बड़ी रेटेड-4 डेटा केंद्र परिचालक कंट्रोलएस डेटासेंटर्स लिमिटेड (CtrlS Datacenters Ltd.) अपनी क्षमता को मौजूदा 234 मेगावॉट से बढ़ाकर एक गीगावॉट तक करेगी। इसके लिए कंपनी ने अगले तीन से चार साल में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के शीर्ष अ​धिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। इस विस्तार में 20 मझोले और छोटे शहरों में एज डेटा केंद्रों के अलावा मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में विस्तार शामिल है।

कंट्रोलएस डेटासेंटर्स के मुख्य कारोबार अधिकारी रॉयस थॉमस ने कहा, ‘हम अगले तीन से चार साल में दो अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना बना रहे हैं जिससे मौजूदा 234 मेगावॉट क्षमता बढ़कर एक गीगावॉट हो जाएगी।’

कंपनी ने हाल ही में मुंबई, हैदराबाद, नोएडा और बेंगलूरु के बाद चेन्नई में अपने पांचवें हाइपरस्केल डेटा केंद्र परिसर का अनावरण किया था। केंट्रोलएस डेटासेंटर्स विभिन्न चरणों में चेन्नई डेटासेंटर पार्क में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा ‘हमने मुंबई में पांच डेटा केंद्र बनाए हैं और हमारे पास 300 मेगावॉट तक की राह है। हैदराबाद में हमारे पास तीन डेटा केंद्र हैं और तीसरा कारोबार के लिए खुला हुआ है तथा अब ग्राहक आ रहे हैं। चेन्नई में जल्द ही तैयार होने वाले दो डेटा केंद्र हैं।’

पहला डेटा केंद्र भवन (चेन्नई डीसी 1) पूरी तरह से बुक हो चुका है और साल 2024 की दूसरी तिमाही में शुरू हो जाएगा। दूसरा डेटा केंद्र भवन (चेन्नई डीसी 2) साल 2024 की दूसरी छमाही में शुरू होने वाला है और फिलहाल बुकिंग ली जा रही है। चेन्नई डीसी2 10 मंजिला संरचना है और इसमें 27 मेगावॉट का आईटी लोड है।

उन्होंने कहा, ‘हम मझोले और छोटे बाजारों में 20 अन्य जगह एज डेटा केंद्र की योजना बना रहे हैं। भारत में ऐसे बाजारों में 40 लाख से 70 लाख लोगों का जनसंख्या घनत्व है। इनमें लखनऊ, पटना, अहमदाबाद और गुवाहाटी हमारी योजना में शामिल हैं।’ कंपनी के पास पहले से ही लखनऊ, पटना और अहमदाबाद में जमीन है।

थॉमस ने कहा ‘चेन्नई में हम सभी चरणों के दौरान 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे। यह खासा बड़ा विकास है। हम 500 लोगों को काम पर रखने की योजना बना रहे हैं।’

First Published - April 28, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट