facebookmetapixel
NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्ट

ऊर्जा के अक्षय खरीदार न होने से पनपा भ्रष्टाचार!

सेकी की 30 गीगावॉट सौर निविदा पर अनियमितता का आरोप; पीपीए के लिए राज्यों को खरीदार बनाने में असफलता के बाद रिश्वतखोरी का मामला उठा

Last Updated- November 21, 2024 | 10:48 PM IST
Adani Energy

अक्षय ऊर्जा खरीदने के मामले में राज्यों के बीच व्यापक अनिच्छा से अदाणी समूह और एनवाईएसई पर सूचीबद्ध एज्योर पावर के खिलाफ अमेरिका के प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने भ्रष्टाचार का मामला उठाया है। यह मामला साल 2019-2020 का है, जब सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने 30 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर की निविदाएं जारी की थीं। सेकी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में अक्षय ऊर्जा परियोजना देने और सुविधा प्रदान करने वाली एजेंसी है।

लेकिन इन परियोजनाओं को किसी भी राज्य में खरीदार नहीं मिल पाए। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में 20 गीगावॉट की सौर परियोजनाओं को कोविड की वजह से उनके बिजली बिक्री समझौते (पीएसए) में देरी के कारण विस्तार दिया गया था। सेकी की निविदा में आठ गीगावॉट की ऐसी सौर परियोजनाएं हैं, जिनके पास बिजली खरीद समझौता (पीपीए) नहीं है। सीईए बिजली मंत्रालय की तकनीकी शाखा है और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर इस तरह की यह पहली स्थिति रिपोर्ट थी।

इस सूची में अदाणी ग्रीन एनर्जी, रीन्यू पावर, सॉफ्टबैंक एनर्जी, एज्योर पावर, एक्मे सोलर जैसी प्रमुख कंपनियों की विशाल आकार वाली सौर ऊर्जा परियोजनाएं शामिल थीं। इसमें जनवरी 2020 में सेकी द्वारा जारी 7 गीगावॉट के विनिर्माण से जुड़ी सौर निविदा भी शामिल थी। अपनी तरह की इस पहली निविदा का उद्देश्य बिजली संयंत्र के साथ-साथ एक सौर विनिर्माण इकाई का निर्माण करना था।

केवल अदाणी ग्रीन और एज्योर पावर ही दो विजेता थीं। दोनों ने सेकी द्वारा निर्धारित 2.93 रुपये/यूनिट के अधिकतम शुल्क के मुकाबले 2.92 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी। अदाणी ने 8 गीगावॉट और एज्योर ने 4 गीगावॉट बिजली बनाने की प्रतिबद्धता जताई थी।

एसईसी के अभियोग दस्तावेज के अनुसार, ‘स्वीकृति पत्र (एलओए) में वर्णित ऊर्जा की अधिक कीमतों ने सेकी के लिए उन राज्यों को खोजना मुश्किल बना दिया, जो परियोजना की ऊर्जा के खरीदार हो सकते थे। इसमें कहा गया, ‘परियोजना दिए जाने के बाद सेकी ने पीएसए के आधार पर 12 गीगावॉट सौर ऊर्जा खरीदने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तलाश की। लेकिन सफलता नहीं मिली।

पीसीए के बिना किसी राज्य को ऊर्जा बेचने के मामले में सेकी, इंडियन एनर्जी कंपनी की सहायक कंपनियों या यूएस निर्गमकर्ता से बिजली खरीदने के मामले में संबंधित पीपीए में शामिल नहीं होता। खरीदारों को खोजने में सेकी की असमर्थता ने उस आकर्षक एलओए और संबंधित राजस्व जोखिम को जोखिम में डाल दिया, जिसकी उम्मीद इंडियन एनर्जी कंपनी की सहायक कंपनी और यूएस इश्यूअर ने विनिर्माण से जुड़ी परियोजना मिलने से की थी।

यहां बताई गई इंडियन एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन है, जिसने तब इस परियोजना को दुनिया की सबसे बड़ी सौर परियोजना कहा था। यूएस निर्गमकर्ता एज्योर है जिसने दावा किया है कि वह इस परियोजना से वह दो अरब डॉलर का लाभ कमाएगी। एसईसी की जांच के अनुसार दोनों कंपनियों ने अनुकूल पीएसए हासिल करने के लिए राज्य सरकारों को रिश्वत देने का दौर शुरू कर दिया।

First Published - November 21, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट