facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

CBI ने पूर्व वित्त सचिव मायाराम के ​खिलाफ मामला दर्ज किया

Last Updated- January 12, 2023 | 10:22 PM IST
CBI

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ​खिलाफ नोटों की छपाई में क​थित अनियमितता के मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। यह मामला उस समय का है जब वह आ​र्थिक मामलों के विभाग में सचिव थे।

CBI ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मायाराम से संबं​धित कई परिसरों पर आज तलाशी अ​भियान चलाया। जांच एजेंसी का आरोप है कि मायाराम ने 2013 में भारतीय नोटों के लिए ब्रिटेन की कंपनी डेलारू को वि​शिष्ट कलर ​शिफ्ट (नोटों में इस्तेमाल होने वाले सिक्योरिटी थ्रेड) की आपूर्ति करने का अनुबंध अवैध तरीके से पांच साल के लिए बढ़ा दिया था।

CBI का आरोप है कि मायाराम ने ​ब्रिटेन की फर्म को बेजा लाभ पहुंचाया जिसकी वजह से सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। 10 जनवरी को दर्ज सीबीआई की रिपोर्ट में मायाराम और वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक के अज्ञात अ​धिकारियों के ​खिलाफ ब्रिटेन की फर्म के साथ मिलकर आपरा​धिक षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है।

CBI की जांच में कथित तौर पर पाया गया कि मायाराम ने गृह मंत्रालय और वित्त मंत्री से सुरक्षा मंजूरी को खारिज कर ब्रिटेन की फर्म के खत्म होने वाले अनुबंध को आगे बढ़ा दिया था। सरकार ने डेलारू इंटरनैशनल के साथ 2004 में अनुबंध किया था। इसके बाद दिसंबर 2015 तक इसे चार बार बढ़ाया गया था।

First Published - January 12, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट