facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Byju’s अब NCLT के आदेश के खिलाफ दायर करेगी याचिका, दिवाला कार्यवाही को लेकर इस कोर्ट में होगी सुनवाई

आदेश के बाद Byju's ने अपने बयान में कहा कि वह BCCI के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही है। कंपनी BCCI के साथ कोई सौहार्दपूर्ण समझौता करना चाहती है।

Last Updated- July 17, 2024 | 4:08 PM IST
Byju's

Byju’s-BCCI Deal: भारत की एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) अब दिवाला कार्यवाही के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने का फैसला लिया है। एडटेक की तरफ से यह फैसला तब आया है जब कंपनी मामलों की सुनवाई करने वाले ट्रिब्यूनल- नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट संस्था BCCI को बायजूस (Byju’s) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

NCLT की बेंगलूरु बेंच की तरफ से बायजूस के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का आदेश कल यानी 16 जुलाई को आया था। आदेश के बाद बायजूस ने अपने बयान में कहा कि वह BCCI के साथ सुलह करने की कोशिश कर रही है। कंपनी BCCI के साथ कोई सौहार्दपूर्ण समझौता करना चाहती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बयान दिया था, ‘हमने हमेशा कहा है कि हम BCCI के साथ कोई सौहार्दपूर्ण समझौता करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि इस आदेश के बावजूद हमारे बीच सुलह हो सकती है। इस बीच हमारे वकील आदेश पढ़ रहे हैं और वे कंपनी के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।’लेकिन आज मीडिया एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट ने बताया कि अब एडटेक NCLT के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करेगी।

NCLT के खिलाफ Byju’s कहां करेगी अपील

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Byju’s इस सप्ताह नई दिल्ली में कंपनी कानून अपील न्यायाधिकरण (NCLAT) में अपील दायर की जाएगी। सूत्रों में से एक ने कहा, BCCI के साथ समझौते की बातचीत चल रही है लेकिन कंपनी दिवालिया प्रक्रिया को रोकना चाहती है।’

Byju’s-BCCI के बीच क्या है मामला

दरसअल, BCCI और Byju’s के बीच प्रायोजन अनुबंध (sponsorship contract) 2019 में हुआ था। उस समय कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के स्पॉन्सर के रूप में मोबाइल फोन निर्माता ओपो (OPPO) की जगह ली थी। यह कॉन्ट्रैक्ट 2022 में समाप्त होना था मगर इसे 2023 तक बढ़ा दिया गया था।

लेकिन कंपनी बाद में कर्ज के बोझ के तले दबती गई और कानूनी कार्रवाइयां शुरू हुईं। कई दिवाला प्रक्रियाएं देश-विदेश में चलने लगीं और 2023 में ब्रांडिंग पार्टनरशिप का रिन्यूअल ही नहीं हो सका।

क्या है Byju’s और BCCI के बीच विवाद

BCCI ने Byju’s पर 158 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने का आरोप लगाया है। जो जर्सी के स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट को लेकर है। BCCI इस मामले को लेकर NCLT चली गई और इसकी पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd) के खिलाफ बकाया न चुकाने के लिए याचिका दायर कर दी।

NCLT का क्या है Byju’s के खिलाफ आदेश

16 जुलाई 2024 को NCLT ने एडटेक कंपनी Byju’s की पैरेंट कंपनी थिंक ऐंड लर्न के ​खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली। NCLT ने एडटेक के फाउंडर बायजू रवींद्रन की जगह पंकज श्रीवास्तव को अंतरिम समाधान पेशेवर (interim resolution professional/IRP) नियुक्त किया है।

इसका मतलब यह है कि अंतरिम समाधान पेशेवर लेनदारों की समिति (CoC) गठित होने तक कंपनी के कामकाज की देखरेख करता है। लेनदारों की समिति दिवालिया प्रक्रिया में निर्णय लेने वाली संस्था होती है।

Byju’s अब मोरेटोरियम के दायरे में है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी के ​खिलाफ कर्ज की वसूली, एसेट्स की बिक्री या ट्रांसफर या जरूरी कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने के लिए कोई न्यायिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है।

First Published - July 17, 2024 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट