एडटेक फर्म बैजूस ने कहा है कि 29 मार्च 2024 को पोस्टल बैलट और आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में राइट्स इश्यू के प्रस्ताव को कुल वोटों के 55 प्रतिशत के बहुमत से मंजूरी दी गई है। मतदान प्रक्रिया में ईजीएम और पोस्टल बैलट दोनों शामिल थे और यह 6 अप्रैल को संपन्न हुई, जिसकी एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी द्वारा पूरी तरह से जांच की गई।
ईजीएम प्रस्तावों को मंजूरी से नए शेयर जारी करने और नकदी संकट से निपटने के लिए राइट्स इश्यू लाने का रास्ता साफ हो गया है। अब बैजूस की पैतृक कंपनी थिंक ऐंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड राइट्स इश्यू ला सकेगी। कंपनी को कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए नकदी की किल्लत, नियामकीय बकाया और वेंडरों को भुगतान जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कंपनी ने कहा है कि भुगतान में विलंब हमारे चार विदेशी शेयरधारकों की वजह से हुआ है जिन्होंने रचनात्मक संवाद के बजाय मनमर्जी वाली मुकदमेबाजी का रास्ता चुना। एक स्वतंत्र जांचकर्ता ने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए लागू कानूनों के साथ सख्ती से प्रक्रिया का आकलन किया।