facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

रेल यात्रियों के लिए शुरू हुआ बजट होटल

Last Updated- December 07, 2022 | 11:43 AM IST

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी पर आधारित पहला रेल यात्री निवास जिंजर नई दिल्ली में शुरू किया है।


इस होटल का निर्माण इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रूट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साझेदारी से किया गया है। आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल ने बताया कि रेल यात्रियों को कम कीमत पर ठहरने की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के इरादे से बनाए गए इस होटल में 109 कमरे हैं।

कंपनी 10.9 करोड़ रुपये के निवेश से बने इस यात्री निवास में कमरों का किराया 1199 रुपये प्रति रात्रि होगा। लेकिन कुछ विशेष कमरों में महज 250 रुपये प्रति रात्रि के किराये पर भी ठहरा जा सकता है। आईआरसीटीसी दूसरे शहरों में ऐसे कम किराये के होटल खोलने पर विचार कर रही है।

First Published - July 16, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट