facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

BS Manthan: MakeMyTrip के सफर से सबक पर बोले CEO राजेश मागो, कहा- लंबी अवधि का होना चाहिए नजरिया

MakeMyTrip की शुरुआत एक अंतरराष्ट्रीय कारोबार के तौर पर हुई और इसका IPO अमेरिका के नैस्डैक पर सूचीबद्ध हुआ जो तकनीकी कंपनियों के शेयर के लिए जानी जाती है।

Last Updated- March 29, 2024 | 12:37 AM IST
The bigger the pain, the sooner you will get the money: Rajesh Magow

किसी कंपनी के लिए 24 साल का वक्त कोई लंबा वक्त नहीं होता है। जापान की कंस्ट्रक्शन कंपनी कॉन्गो गुमी 1446 साल पुरानी है। लेकिन अगर आप एक भारतीय इंटरनेट आधारित कंपनी हैं जिसकी शुरुआत डॉट कॉम के बुलबुले के दौरान हुई थी तब आपके लिए 24 साल एक लंबा वक्त लग सकता है क्योंकि इसके बाद आर्थिक मंदी का दौर आया और वैश्विक आर्थिक संकट के साथ कोविड जैसी महामारी का सामना करना पड़ा।

मेकमाई ट्रिप इन सभी दौर से गुजरी। इसकी शुरुआत एक अंतरराष्ट्रीय कारोबार के तौर पर हुई और इसका प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अमेरिका के नैस्डैक पर सूचीबद्ध हुई जो तकनीकी कंपनियों के शेयर के लिए जानी जाती है। ऐसा वर्ष 2010 में हुआ जब कोई सामान्य भारतीय माता-पिता को इस बात पर बड़ा झटका लग सकता था कि उनका बच्चा एक स्टार्टअप से जुड़ रहा है।

नई दिल्ली में बिज़नेस स्टैंडर्ड के मंथन कार्यक्रम में मेकमाई ट्रिप के सह संस्थापक और समूह सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) राजेश मागो ने कहा, ’24 साल कोई लंबा वक्त नहीं होता है। लेकिन एक युवा स्टार्टअप के लिए दो दशक एक लंबा वक्त होता है। एक सबक यह है कि जो लोग कोई कारोबार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, वे तीन साल, पांच साल, 10 साल या 20 साल के बारे में नहीं सोच सकते हैं। आपका लंबी अवधि का नजरिया होना चाहिए।’

लेकिन तीन साल, पांच साल या सात साल का नजरिया भी सही है लेकिन यह निवेशकों के नजरिये से होना चाहिए। मागो ने कहा, ‘यह उद्यमियों या संस्थापक टीम के लिए नहीं है।’ऐसे में सवाल यह है कि मेकमाई ट्रिप के लिए प्रेरणास्रोत क्या रहा क्योंकि कई स्टार्टअप जो बाद में शुरू हुए, वे अपनी राह पर गुम हो गए?

मागो ने कहा, ‘हमारी कंपनी के शुरुआती पांच वर्षों के दौरान एक बात प्रेरणास्रोत की तरह रहा कि हमने अपने विचार के साथ-साथ उस समस्या पर भी भरोसा किया जिसका हल करने के बारे में हम सोच रहे थे और हमने अपने मॉडल पर भी भरोसा किया।’

First Published - March 28, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट