facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

रिलायंस वॉयकॉम 18 में बो​धि ट्री ने घटाया निवेश

वॉयकॉम18 ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि मीडिया समूह में रिलायंस अब 108.39 अरब रुपये के साथ निवेश की अगुआई कर रही है।

Last Updated- April 14, 2023 | 10:59 PM IST
Viacom 18
BS

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वॉयकॉम18 को बो​धि ट्री से 43.06 अरब रुपये का निवेश मिलेगा, जो जेम्स मर्डोक व स्टार इंडिया के पूर्व अधिकारी के संयुक्त उद्यम की निवेश योजना का करीब 70 फीसदी है।

वॉयकॉम18 ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि मीडिया समूह में रिलायंस अब 108.39 अरब रुपये के साथ निवेश की अगुआई कर रही है। पिछले साल मुकेश अंबानी की रिलायंस ने कहा था कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समर्थित बो​धि ट्री अब वॉयकॉम18 में 135 अरब रुपये निवेश करेगी जबकि पहले उसकी योजना 151.45 अरब रुपये के निवेश की थी।

सूत्रों ने कहा कि सौदे में नरमी के बीच व्यापक फंडिंग में सिकुड़न के कारण बो​धि ट्री का निवेश घटा है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि यह निवेश चरणों में बांटा गया है और यह पहले चरण का निवेश है। साथ ही आगे और निवेश किया जाएगा। उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल कितना निवेश होगा और इसकी समयसीमा क्या होगी।

2023 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर विलय-अधिग्रहण की गतिविधियां ​एक दशक के निचले स्तर पर आ गई क्योंकि बढ़ती ब्याज दरें, उच्च महंगाई और मंदी के डर ने सौदे को लेकर दिलचस्पी घटा दी।

हर क्षेत्र में विस्तार कर रही रिलायंस 2023 से 2027 तक भारतीय प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने के साथ पिछले साल भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस में उतरी थी।

अभी आईपीएल के सभी मैच दर्शकों को वॉयकॉम 18 के स्वामित्व वाले जियोसिनेमा पर मुफ्त में देखने को मिल रहे हैं। पिछले साल कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग भी मुफ्त की गई थी।

First Published - April 14, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट