रिलायंस इंडस्ट्रीज की वॉयकॉम18 को बोधि ट्री से 43.06 अरब रुपये का निवेश मिलेगा, जो जेम्स मर्डोक व स्टार इंडिया के पूर्व अधिकारी के संयुक्त उद्यम की निवेश योजना का करीब 70 फीसदी है।
वॉयकॉम18 ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि मीडिया समूह में रिलायंस अब 108.39 अरब रुपये के साथ निवेश की अगुआई कर रही है। पिछले साल मुकेश अंबानी की रिलायंस ने कहा था कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समर्थित बोधि ट्री अब वॉयकॉम18 में 135 अरब रुपये निवेश करेगी जबकि पहले उसकी योजना 151.45 अरब रुपये के निवेश की थी।
सूत्रों ने कहा कि सौदे में नरमी के बीच व्यापक फंडिंग में सिकुड़न के कारण बोधि ट्री का निवेश घटा है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि यह निवेश चरणों में बांटा गया है और यह पहले चरण का निवेश है। साथ ही आगे और निवेश किया जाएगा। उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल कितना निवेश होगा और इसकी समयसीमा क्या होगी।
2023 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर विलय-अधिग्रहण की गतिविधियां एक दशक के निचले स्तर पर आ गई क्योंकि बढ़ती ब्याज दरें, उच्च महंगाई और मंदी के डर ने सौदे को लेकर दिलचस्पी घटा दी।
हर क्षेत्र में विस्तार कर रही रिलायंस 2023 से 2027 तक भारतीय प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने के साथ पिछले साल भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस में उतरी थी।
अभी आईपीएल के सभी मैच दर्शकों को वॉयकॉम 18 के स्वामित्व वाले जियोसिनेमा पर मुफ्त में देखने को मिल रहे हैं। पिछले साल कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग भी मुफ्त की गई थी।