facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

सिगरेट से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक के कारोबार में सक्रिय समूह ने संगठन की एक रणनीति ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ ('ITC Next Strategy') तैयार की है।

Last Updated- January 19, 2025 | 8:52 PM IST
ITC CMD Sanjiv Puri
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

आईटीसी (ITC Ltd) अपनी ‘अगली रणनीति’ के तहत प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ा रही है और नवोन्मेषी क्षमता को मजबूत कर रही है, क्योंकि समूह का लक्ष्य उन क्षेत्रों में अग्रणी बनना है, जिनमें वह काम करती है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) संजीव पुरी ने यह बात कही है।

क्या है ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ (‘ITC Next Strategy’)

ITC Chief संजीव पुरी ने बताया कि सिगरेट से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक के कारोबार में सक्रिय समूह ने संगठन की एक रणनीति ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ (‘ITC Next Strategy’) तैयार की है, जिसका लक्ष्य भविष्य के लिए तैयार उद्यम को आकार देना और वृद्धि एवं लाभप्रदता के अगले चरण को परिभाषित करना है। आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी के एक भाग के रूप में कंपनी ने प्रतिस्पर्धात्मकता के उन कारकों की पहचान की है, जिनमें उसकी भविष्य की वृद्धि के लिए डिजिटलीकरण, स्थिरता, नवाचार और आपूर्ति शृंखला दक्षता आदि शामिल हैं।

ITC Chief ने कहा, “इन्हें ऐसे क्षेत्रों के रूप में पहचाना गया है जहां प्रतिस्पर्धी और समकालीन बनने के लिए विशिष्ट हस्तक्षेप किए गए हैं। इसका उद्देश्य उद्यम की ताकत का लाभ उठाते हुए नवोन्मेषण को जारी रखना है।’’ विचार यह है कि हम अग्रणी बनें और एक बहुत बड़े पैमाने का कारोबार बनें, जिसमें आईटीसी ने समय के साथ अपनी यात्रा में ‘सराहनीय प्रगति’ की है।

ITC Chief ने कहा, “हमारे लिए आईटीसी की अगली रणनीति एक क्रियाशील यात्रा है। जबकि हमने कई क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह यात्रा कहीं भी पूरी होने के करीब है। हमारा लक्ष्य हर उस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बनना है जिसमें हम काम करते हैं।” उन्होंने कहा, “कुछ क्षेत्रों में हम पहले से ही अग्रणी हैं। हमारा लक्ष्य हर उस क्षेत्र में आगे बढ़ना है जिसमें हम काम करते हैं।” पुरी के अनुसार, भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक स्थिति तथा मौजूदा जलवायु संकट को देखते हुए विश्व अब बहुत अधिक अस्थिर और अनिश्चित है।

क्या करती है ITC Limited

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय कारोबारी समूह है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी छह व्यावसायिक क्षेत्रों में उपस्थिति है, FMCG, होटल, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग। आईटीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा तम्बाकू उत्पादों से आता है।

बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, आईटीसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी है। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 लोगों को रोजगार देती है। इसके उत्पाद भारत में 6 मिलियन खुदरा दुकानों में उपलब्ध हैं और 90 देशों में निर्यात किए जाते हैं।

Commerce Ministry-ITC का नया गेम प्लान, Start-Ups उगलेंगे करोड़ों का मुनाफा

ITC- ITC Hotels डीमर्जर, शेयर कीमतों पर क्या कह रहें हैं बाजार विशेषज्ञ

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

ITC- ITC Hotels को लेकर आ गई Nuvama Report

 

First Published - January 19, 2025 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट