facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

सिगरेट से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक के कारोबार में सक्रिय समूह ने संगठन की एक रणनीति ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ ('ITC Next Strategy') तैयार की है।

Last Updated- January 19, 2025 | 8:52 PM IST
ITC CMD Sanjiv Puri
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

आईटीसी (ITC Ltd) अपनी ‘अगली रणनीति’ के तहत प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ा रही है और नवोन्मेषी क्षमता को मजबूत कर रही है, क्योंकि समूह का लक्ष्य उन क्षेत्रों में अग्रणी बनना है, जिनमें वह काम करती है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) संजीव पुरी ने यह बात कही है।

क्या है ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ (‘ITC Next Strategy’)

ITC Chief संजीव पुरी ने बताया कि सिगरेट से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक के कारोबार में सक्रिय समूह ने संगठन की एक रणनीति ‘आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी’ (‘ITC Next Strategy’) तैयार की है, जिसका लक्ष्य भविष्य के लिए तैयार उद्यम को आकार देना और वृद्धि एवं लाभप्रदता के अगले चरण को परिभाषित करना है। आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी के एक भाग के रूप में कंपनी ने प्रतिस्पर्धात्मकता के उन कारकों की पहचान की है, जिनमें उसकी भविष्य की वृद्धि के लिए डिजिटलीकरण, स्थिरता, नवाचार और आपूर्ति शृंखला दक्षता आदि शामिल हैं।

ITC Chief ने कहा, “इन्हें ऐसे क्षेत्रों के रूप में पहचाना गया है जहां प्रतिस्पर्धी और समकालीन बनने के लिए विशिष्ट हस्तक्षेप किए गए हैं। इसका उद्देश्य उद्यम की ताकत का लाभ उठाते हुए नवोन्मेषण को जारी रखना है।’’ विचार यह है कि हम अग्रणी बनें और एक बहुत बड़े पैमाने का कारोबार बनें, जिसमें आईटीसी ने समय के साथ अपनी यात्रा में ‘सराहनीय प्रगति’ की है।

ITC Chief ने कहा, “हमारे लिए आईटीसी की अगली रणनीति एक क्रियाशील यात्रा है। जबकि हमने कई क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह यात्रा कहीं भी पूरी होने के करीब है। हमारा लक्ष्य हर उस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बनना है जिसमें हम काम करते हैं।” उन्होंने कहा, “कुछ क्षेत्रों में हम पहले से ही अग्रणी हैं। हमारा लक्ष्य हर उस क्षेत्र में आगे बढ़ना है जिसमें हम काम करते हैं।” पुरी के अनुसार, भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक स्थिति तथा मौजूदा जलवायु संकट को देखते हुए विश्व अब बहुत अधिक अस्थिर और अनिश्चित है।

क्या करती है ITC Limited

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय कारोबारी समूह है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी छह व्यावसायिक क्षेत्रों में उपस्थिति है, FMCG, होटल, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग। आईटीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा तम्बाकू उत्पादों से आता है।

बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, आईटीसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी है। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 लोगों को रोजगार देती है। इसके उत्पाद भारत में 6 मिलियन खुदरा दुकानों में उपलब्ध हैं और 90 देशों में निर्यात किए जाते हैं।

Commerce Ministry-ITC का नया गेम प्लान, Start-Ups उगलेंगे करोड़ों का मुनाफा

ITC- ITC Hotels डीमर्जर, शेयर कीमतों पर क्या कह रहें हैं बाजार विशेषज्ञ

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

ITC- ITC Hotels को लेकर आ गई Nuvama Report

 

First Published - January 19, 2025 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट