facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Commerce Ministry-ITC का नया गेम प्लान, Start-Ups उगलेंगे करोड़ों का मुनाफा

वाणिज्य मंत्रालय के DPIIT ने दिग्गज कंपनी ITC को विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप इकाइयों की मदद का काम सौंपा है, इसके लिए बाकायदा MoU साइन किया गया है।

Last Updated- January 15, 2025 | 7:04 PM IST
startups

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT)ने विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए विविध क्षेत्रों में कार्यरत कारोबारी समूह आईटीसी लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

विभाग ने कहा, “इस साझेदारी के तहत आईटीसी विनिर्माण क्रियान्वयन प्रणालियों (MES)के लिए डिजिटल मंच, विनिर्माण स्थलों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा अवसरों को कीकृत करने और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्टार्टअप समाधान लाना चाहती है।”

इसमें कहा गया है कि एक समझौता ज्ञापन (MoU)पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो एक साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा। इसके तहत व्यापक बाजार नेटवर्क के साथ आईटीसी का अनुभव और विशेषज्ञता देशभर में स्टार्टअप को समर्थन देने में डीपीआईआईटी की मदद करेगी।

DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “हम स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मजबूत समाधान और परिवर्तनकारी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।”

Start-Up India  के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा कि इससे स्टार्टअप इकाइयों को संगठन की व्यावसायिक जरूरतों के अनुसार समाधान निकालने के लिए सुगम बाजार पहुंच प्रदान करने में मदद मिलेगी।

ITC कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि समझौता ज्ञापन विनिर्माण क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार और परिचालन उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए डिजिटल क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।

स्टार्टअप इंडिया पहल (Start-Up India Initiative) क्या है?

16 जनवरी, 2016 को शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल ने उद्यमियों को समर्थन देने, एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने और भारत को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वालों के देश में बदलने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन कार्यक्रमों का प्रबंधन एक समर्पित स्टार्टअप इंडिया टीम द्वारा किया जाता है, जो उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) को रिपोर्ट करती है। स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत, पात्र कंपनियाँ डीपीआईआईटी द्वारा स्टार्टअप के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकती हैं, ताकि उन्हें कर लाभ, आसान अनुपालन, आईपीआर फास्ट-ट्रैकिंग और बहुत कुछ मिल सके।

क्या करती है ITC Limited

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय कारोबारी समूह है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी छह व्यावसायिक क्षेत्रों में उपस्थिति है, FMCG, होटल, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग। आईटीसी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा तम्बाकू उत्पादों से आता है।

बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में, आईटीसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी है। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 लोगों को रोजगार देती है। इसके उत्पाद भारत में 6 मिलियन खुदरा दुकानों में उपलब्ध हैं और 90 देशों में निर्यात किए जाते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

TATA Motors के थोक बिक्री के आंकड़े जारी, सुनकर आपको दुख होगा

बड़ी खबर! Commerce Ministry का बड़ा कदम, 173 लाख करोड़ रुपये के Global Business के लिए करेगी भारतीय कंपनियों की मदद

 

First Published - January 15, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट