facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

RIL ने JV में 11,500 करोड़ का निवेश किया है, जिससे JV का मूल्य 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:25 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वायाकॉम18 मीडिया 24.61 करोड़ से अधिक Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) को समतुल्य संख्या के शेयरों में परिवर्तित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन गई है। इससे पहले वायाकॉम18मीडिया (Viacom18 Media), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की अनुषंगी कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Network18 Media & Investments Ltd) की अनुषंगी कंपनी थी। अरबपति मुकेश अंबानी अगुवाई वाली आरआईएल ने 30 दिसंबर को नेटवर्क 18 के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 24,61,33,682 CCPS को शेयरों परिवर्तित कर दिया।

RIL ने share market को दी सूचना में बताया कि वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की अनुषंगी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की अनुषंगी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।

इससे पहले, आरआईएल के पास वायकॉम 18 मीडिया में पूर्णतः विनिवेश के आधार पर 70.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें 5,57,27,821 शेयर और 24,61,33,682 सीसीपीएस शामिल थे। वायाकॉम18, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (नेटवर्क18) की एक महत्वपूर्ण अनुषंगी कंपनी थी। आरआईएल ने कहा कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नेटवर्क18 का वायकॉम18 पर नियंत्रण समाप्त हो गया है।

नवंबर, 2024 को क्या हुआ था?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“आरआईएल”), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (“वायाकॉम 18”) और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (एनवाईएसई: डीआईएस) (“डिज़्नी”) ने घोषणा की कि NCLT मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य विनियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद, वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा (Jio Cinema) व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Pvt Ltd) में विलय प्रभावी हो गया है।

इसके अलावा, RILने अपने विकास के लिए JV में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है। जेवी ने क्रमशः परिसंपत्तियों और नकदी के लिए विचार के रूप में वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित किए हैं। लेन-देन के बाद जेवी का मूल्य ₹ 70,352 करोड़ (~ यूएस $ 8.5 बिलियन) है, जिसमें तालमेल शामिल नहीं है। ऊपर उल्लिखित लेन-देन के समापन पर, संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण है और इसका स्वामित्व आरआईएल के पास 16.34%, वायाकॉम 18 के पास 46.82% और डिज्नी के पास 36.84% है।

Also read:  रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

क्या है RIL का Profile

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है, जिसका समेकित राजस्व 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 10,00,122 करोड़ रुपये (119.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर), 1,41,969 करोड़ रुपये (17.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का नकद लाभ और 79,020 करोड़ रुपये (9.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का शुद्ध लाभ है। रिलायंस की गतिविधियाँ हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम शोधन और विपणन, पेट्रोकेमिकल्स, उन्नत सामग्री और कंपोजिट, नवीकरणीय (सौर और हाइड्रोजन), खुदरा और डिजिटल सेवाओं तक फैली हुई हैं।

वर्तमान में 86वें स्थान पर, रिलायंस भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है जिसे 2024 के लिए फॉर्च्यून की ‘विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों’ की ग्लोबल 500 सूची में शामिल किया गया है। कंपनी 2023 के लिए ‘विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनियों’ की फोर्ब्स ग्लोबल 2000 रैंकिंग में 45वें स्थान पर है, जो भारतीय कंपनियों में सबसे अधिक है।

रिलायंस को टाइम पत्रिका की 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है, जो दो बार यह सम्मान पाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। रिलायंस शीर्ष रैंक वाली भारतीय कंपनी है और फोर्ब्स की ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता’ 2023 की सूची में शीर्ष 100 में शामिल एकमात्र कंपनी है। इसके अलावा, इसे लिंक्डइन की ‘शीर्ष कंपनियाँ 2023: भारत में अपना करियर बढ़ाने के लिए 25 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल’ में शामिल किया गया है।

रिलायंस (RIL) के लिए सोना उगलने वाली जामनगर रिफाइनरी को लेकर आई बड़ी खबर..

Shocking! शेयर बाजार में 4 Days में 9 लाख 66 हजार करोड़ का loss..

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

 

First Published - January 1, 2025 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट