facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बड़ी खबर! Commerce Ministry का बड़ा कदम, 173 लाख करोड़ रुपये के Global Business के लिए करेगी भारतीय कंपनियों की मदद

साल 2030 तक Global E-Commerce Export 173 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, इसीलिए विदेश व्यापार नीति-2023 में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र की रुपरेखा तय की है।

Last Updated- January 14, 2025 | 6:45 PM IST
Commerce Industry
प्रतीकात्मक तस्वीर

अनुमान के अनुसार, वैश्विक ई-कॉमर्स निर्यात 2030 में 2,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो अभी 800 अरब डॉलर है। इस माध्यम से भारत का निर्यात चीन के सालाना 250 अरब अमेरिकी डॉलर (22 लाख करोड़ रुपये) की तुलना में केवल पांच अरब अमेरिकी डॉलर याने लगभग 43 हजार करोड़ रुपये है। ई-कॉमर्स निर्यात में अग्रणी चीन, ई-कॉमर्स के लिए निर्यात केंद्रों में भी अग्रणी है। इससे चीन का निर्यात 2023 में उसके कुल व्यापारिक निर्यात का 6.4 प्रतिशत है। विदेश व्यापार नीति-2023 में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने की मंशा तथा रूपरेखा स्पष्ट की गई है।

वाणिज्य एवं राजस्व विभाग देश में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्रों के संचालन को सक्षम बनाने के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ मिलकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वाणिज्य मंत्रालय ने क्या बताया

अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय ने इन केंद्रों की स्थापना के लिए डीएचएल, लेक्सशिप, गोग्लोकल, शिपरॉकेट और कार्गो सर्विस सेंटर के पांच आवेदनों को पहले ही मंजूरी दे दी है। डीएचएल को बेंगलुरु का काम सौंपा गया है, जबकि गोग्लोकल का केंद्र मुंबई में बनेगा। शिपरॉकेट और कार्गो सर्विस सेंटर के केंद्र दिल्ली हवाई अड्डे और उसके आसपास बनेंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ राजस्व विभाग, बीसीएएस और वाणिज्य विभाग स्थान चिन्हित करने, इन केंद्रों के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं तथा माल की सुरक्षा मंजूरी कैसे की जाए, जैसे मुद्दों पर काम कर रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर वे एक एसओपी तैयार कर रहे हैं। इसे अंतिम रूप देने के बाद वे परिचालन शुरू कर देंगे।’’

ई-कॉमर्स निर्यात केंद्रों में क्या होगा खास

ई-कॉमर्स निर्यात केंद्रों में त्वरित सीमा एवं सुरक्षा मंजूरी की सुविधा होगी। इनके भीतर गुणवत्ता तथा प्रमाणन एजेंसियों का प्रावधान भी होगा। इसके अलावा आयात शुल्क का भुगतान किए बिना ई-कॉमर्स खेप और अस्वीकृत वस्तुओं को वापस करने के लिए आसान पुनः आयात नीति भी होगी। यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत इस क्षेत्र में बढ़ते निर्यात अवसरों का लाभ उठाना चाहता है। ई-कॉमर्स निर्यात 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक और आने वाले वर्षों में 200 से 250 अरब डॉलर तक पहुंचने की क्षमता रखता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

Fitch Ratings की ‘India Corporates Credit Trends: January 2025’ रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर पूरे साल का एनालिसिस…पढ़ें विस्तार से

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

 

First Published - January 14, 2025 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट